Lok Sabha Election 2024 : 19 में खत्म हुई लड़ाई 19 से होगी शुरू

Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण में इन तीनों सीटों के 5814 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. प्रथम चरण के चुनाव प्रचार में भाजपा व तृणमूल ने पूरी ताकत झोंकी है. अब जनता किसे चुनती है इसका फैसला 4 जून को होगा.

By Shinki Singh | April 18, 2024 6:37 PM

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) का बिगुल बज चुका है. कल यानि 19 अप्रैल को तीन संसदीय क्षेत्रों कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में मतदान होगा. गौरतलब है कि पिछला लोकसभा चुनाव 2019 में हुआ था और इस बार 2024 के चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के बीच एक बार फिर जबरजस्त टक्कर देखने को मिल रही है.

वर्ष 2019 में तीनों ही सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था. इन सीटों पर भाजपा, तृणमूल और वाममोर्चा-कांग्रेस के बीच लड़ाई है. पहले चरण में इन तीनों सीटों के 5814 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. प्रथम चरण के चुनाव प्रचार में भाजपा व तृणमूल ने पूरी ताकत झोंकी है. अब जनता किसे चुनती है इसका फैसला 4 जून को होगा.

अलीपुरद्वार सीट के प्रत्याशियों से जुड़ी खास बात

अलीपुरद्वार सीट पर दो निर्दलीय समेत 11 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. इनके भाग्य का फैसला 17,73,252 मतदाता करेंगे. भाजपा ने मौजूदा सांसद व केंद्रीय मंत्री जान बारला का टिकट काट कर स्थानीय विधायक व चायबागान श्रमिकों में अच्छी पकड़ रखने वाले मनोज तिग्गा और तृणमूल ने अपने राज्यसभा सदस्य प्रकाश चिक बड़ाइक पर दांव लगाया है.

अलीपुरद्वार सीट से भाजपा उम्मीदवार : मनोज तिग्गा

  • पार्टी : भाजपा
  • शिक्षा : ग्रेजुएट
  • पेशा : प्राथमिक
  • स्कूल शिक्षक
  • आपराधिक मामले : 6
  • संपत्ति : 27,62,412 (चल) 16,00,000 (अचल)
  • ऋण : 16,02,698

अलीपुरद्वार सीट से तृणमूल उम्मीदवार : प्रकाश चिक बड़ाइक

  • पार्टी : टीएमसी
  • शिक्षा : ग्रेजुएट
  • पेशा : चाय बागान कर्मचारी
  • आपराधिक मामले -0
  • संपत्ति : 12,88,203 (चल)

कूचबिहार से 14 उम्मीदवार मैदान में

कूचबिहार सीट पर सात निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 14 उम्मीदवार मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला 19,66,893 वोटर करेंगे. भाजपा ने 2019 में जीते केंद्रीय राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक को प्रत्याशी बनाया है तो तृणमूल ने जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया को मैदान में उतारा है. वहीं वाममोर्चा समर्थित फारवर्ड ब्लाक ने नीतीश चंद्र राय और कांग्रेस ने पिया राय चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

तृणमूल के जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया

  • पार्टी : टीएमसी
  • शिक्षा : ग्रेजुएट
  • पेशा : सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक
  • आपराधिक मामले : 1
  • संपति: 89,46,263 (चल) 1,32,00,000 (अचल)

निशिथ प्रमाणिक

  • पार्टी : भाजपा
  • शिक्षा : 10वीं पास
  • पेशा : सह अध्यापक
  • आपराधिक मामले : 14
  • संपत्ति :49,22,289 (चल) 43,00,000 (अचल)

पिया राय चौधरी

  • पार्टी : कांग्रेस
  • शिक्षा: मास्टर्स
  • पेशा : सह अध्यापक
  • आपराधिक मामले : o
  • संपति : 31,39,540 (चल), 23,50,000 (अचल)
  • ऋण:26,40,032

निर्मल चंद्र राय

  • पार्टी : टीएमसी
  • शिक्षा : पीएचडी
  • पेशा : एसोसिएट प्रोफेसर
  • आपराधिक मामले : 0
  • संपत्ति : 52,73,960 (चल) 20,00,000 (अचल
  • ऋण :3,22,332

डाक्टर जयंत राय चौधरी

  • पार्टी : भाजपा
  • शिक्षा : डॉक्टर
  • पेशा : डॉक्टर, गायक
  • आपराधिक मामले : 0
  • संपत्ति : 28,02,377 (चल), 30,00,000 (अचल)

देबराज बर्मन

  • पार्टी : माकपा
  • शिक्षा : एमए
  • पेशा : सह अध्यापक
  • आपराधिक मामले : 2
  • संपत्ति : 43,09,348 (चल)

जलपाईगुड़ी सीट के प्रत्याशियों से जुड़ी खास बात

भाजपा ने 2019 में जीतने वाले डाक्टर जयंत राय चौधरी को फिर से टिकट दिया है. वहीं तृणमूल ने स्थानीय विधायक निर्मल चंद्र राय को मैदान में उतारा है. निर्मल ने पिछले वर्ष हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से धुपगुड़ी सीट छीन ली थी. कांग्रेस-वाममोर्चा समर्थित माकपा प्रत्याशी के रूप में देबराज बर्मन मैदान में हैं.

Next Article

Exit mobile version