लोकसभा चुनाव: सामने आयीं हिंसा की छिटपुट घटनाएं
लोकसभा चुनाव. मुर्शिदाबाद और जंगीपुर के कई इलाकों में तृणमूल, भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिड़ंत
लोकसभा चुनाव. मुर्शिदाबाद और जंगीपुर के कई इलाकों में तृणमूल, भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिड़ंत कोलकाता.लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान राज्य में छिटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आयीं. मुर्शिदाबाद और जंगीपुर के कई इलाकों में तृणमूल, भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हुई. बता दें कि तृणमूल, भाजपा और कांग्रेस-माकपा गठबंधन के नेताओं ने मतदान के शुरुआती कुछ घंटों में चुनावी हिंसा, मतदाताओं को धमकाने और पोलिंग एजेंटों पर हमलों को लेकर अलग-अलग शिकायतें दर्ज करायीं. निर्वाचन आयोग को सुबह नौ बजे तक 182 शिकायतें मिलीं, जिनमें से अधिकतर मुर्शिदाबाद और जंगीपुर संसदीय क्षेत्रों से थीं. भगवानगोला में उपचुनाव भी हुआ. ये सभी सीटें अल्पसंख्यक बहुल हैं. मुर्शिदाबाद और जंगीपुर से पिछला चुनाव तृणमूल ने जीता था, जबकि मालदा उत्तर पर भाजपा को जीत मिली थी और मालदा दक्षिण सीट कांग्रेस के खाते में गयी थी. मुर्शिदाबाद सीट से वाम-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के रबीनगर इलाके में एक फर्जी बूथ एजेंट को पकड़ लिया. रबीनगर क्षेत्र में जब सलीम ने कथित टीएमसी गुंडों द्वारा माकपा के बूथ एजेंटों को घेरने के आरोपों के बाद एक बूथ में प्रवेश करने की कोशिश की, तो उनके लिए वापस जाओ के नारे लगाये गये. तृणमूल के प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा, “ माकपा-कांग्रेस गुंडों के साथ मिलकर मतदाताओं को डराने की कोशिश कर रही है. जनता ने इसका विरोध किया है.करीमपुर इलाके में कुछ बूथों के बाहर तृणमूल और माकपा समर्थकों के बीच झड़प की खबर है. डोमकल इलाके में तृणमूल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना मिली है. जंगीपुर क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष ने जब निर्वाचन क्षेत्र के कुछ बूथों में प्रवेश करने की कोशिश की, तो उन्हें तृणमूल कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, “अगर ऐसी गुंडागर्दी जारी रही, तो कूचबिहार के शीतलकुची में हुई घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है.” घोष 2021 के विधानसभा चुनावों में शीतलकुची गोलीबारी की घटना का जिक्र कर रहे थे, जब भीड़ को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बलों द्वारा की गयी गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है