16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड में चार आरोपियों के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या मामले में चार आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

संवाददाता, कोलकाता

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या मामले में अब भी मुख्य आरोपी माने जाने वाले अख्तरुज्जमां के अलावा सियान हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और फैजल फरार हैं.

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को सीआइडी ने चारों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. यानी देश के किसी भी एयरपोर्ट व पोर्ट इलाके में यदि वे देखे गये, तब उन्हें हिरासत में ले लिया जायेगा. इस दिन भी मामले की जांच की जांच के तहत बांग्लादेश के खुफिया विभाग व राज्य पुलिस के सीआइडी के अधिकारी जांच के लिए न्यूटाउन पहुंचे. अधिकारियों में बांग्लादेश के खुफिया विभाग के प्रमुख हारुन रशीद भी थे.

अधिकारी न्यू टाउन में उस फ्लैट में फिर जांच के लिए पहुंचे, जहां मामले में गिरफ्तार ‘कसाई’ जिहाद को उसका चेहरा ढंककर राजारहाट के उस फ्लैट में ले जाया गया, जहां सांसद की हत्या हुई थी. इसके अलावा फ्लैट के पास मौजूद एक शॉपिंग मॉल, होटल के अलावा अन्य जगहों पर भी वे तफ्तीश के लिए पहुंचे. अधिकारी यह भी जानने की कोशिश की कि आरोपियों ने शॉपिंग मॉल से क्या-क्या खरीदा था. वे वहां करीब एक घंटा तफ्तीश के बाबत थे. उन्होंने कुछ लोगों का बयान भी लिया है.

एक अधिकारी ने कहा कि कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम ने मंगलवार को राजारहाट के पास एक मनोरंजन पार्क से सटे खाल में शव के टुकड़ों की तलाश फिर से शुरू की.

सेप्टिक टैंक से मिला मांस का टुकड़ा, होगी जांच

सूत्रों के अनुसार, न्यूटाउन स्थित जिस फ्लैट में सांसद की हत्या हुई थी, उक्त आवासन के सेप्टिक टैंक की जांच करने पर वहां से मांस का टुकड़ा मिला है. उक्त टुकड़े का वजन करीब चार किलोग्राम बताया गया है. हालांकि, जांच अधिकारियों ने इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. मांस का टुकड़ा मृत सांसद के शरीर का ही हिस्सा है या नहीं, इसे अभी जांच का विषय बताया गया है. बांग्लादेश के खुफिया विभाग के प्रमुख हारुन रशीद ने कहा कि मामले की जांच में सीआइडी के अधिकारियों की पूरी मदद मिल रही है. उन्होंने सीआइडी के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि हाथीशाला स्थित मौजूद ब्रिज और आसपास के खालों के पास भी तलाशी अभियान चलाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें