नदिया से कूचबिहार जा रही बस में लूटपाट
अपराधियों का दल एक निजी बस में सवार यात्रियों से लूटपाट कर फरार हो गया.
विरोध करने पर चालक को पीटा, की फायरिंग भी
संवाददाता, कोलकाता
अपराधियों का दल एक निजी बस में सवार यात्रियों से लूटपाट कर फरार हो गया. यह घटना सोमवार दोपहर को कूचबिहार के घोकसाडांगा थाना अंतर्गत राइस मिल इलाके में हुई. बस नदिया जिले के नवद्वीप से कूचबिहार जा रही थी. यात्रियों ने बताया कि लूटपाट करनेवाले कुछ अपराधी फालाकाटा से बस में सवार हुए थे. कुछ घोकसाडांगा बस स्टैंड से चढ़े. लंबी दूरी की बस होने के कारण दो चालक थे. एक चालक बस में पीछे बैठा था.
अपराधियों ने पहले बस चालक के साथ मारपीट की. यात्रियों ने अपने सामान नहीं दिये, तो बस में रखे पार्सल लूटने की कोशिश की. बाधा देने पर फायरिंग की. इससे यात्रियों में दहशत फैल गयी. बस चालक और कंडेक्टर से बैग छिन कर अपराधी फरार हो गये. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि पार्सल लूटने के इरादे से ही अपराधी बस में सवार हुए थे. पार्सल में ऐसा क्या था, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है. जिले के पुलिस अधीक्षक डी भट्टाचार्य सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों से बात की. एक बस यात्री ने बताया कि सभी अपराधियों ने अपना चेहरा ढक रखा था. अचानक बंदूक निकाल कर फायरिंग करने लगे. पीछे बैठे ड्राइवर की पिटाई कर केबिन में रखे चार बैग लेकर फरार हो गये. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त बस धूपगुड़ी में नाका चेकिंग से पार हुई थी. सीसीटीवी में यह देखा गया है. पुलिस सभी नाका का सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है