West Bengal : कम समय में अधिक रिटर्न की लालच में गंवा दिये 13 लाख रुपये
West Bengal :
West Bengal : पश्चिम बंगाल के जामुड़िया थाना क्षेत्र के चिंचूडिया आरएन कॉलोनी इलाके के निवासी दीपक कुमार साहू को साइबर ठगों ने 12,94,180 रुपये का चूना लगा दिया. श्री साहू खुद साइबर ठगों के बिछाये जाल में जाकर फंस गये और कम अवधि में अधिक मुनाफा कमाने की लालच में अपने सारे पैसे गंवा दिये. पिछले दो माह से वे साइबर ठगों के निर्देश पर निवेश करते रहे, जब पैसे निकालने की बारी आयी तो उन्हें समझ आया कि वे साइबर ठगों के चंगुल में फंस गये हैं और सारे पैसे की ठगी हो गयी है.
साइबर अपराधी लोभनीय विज्ञापन देकर करते थे ठगी
उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना आसनसोल में की. उनकी शिकायत के आधार पर आइपीसी की धारा 419/420/406/120बी के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.गौरतलब है कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर इस तरह के लोभनीय विज्ञापन देकर रखते हैं कि जो भी उसे देखेगा, वह लालच में पड़ जायेगा. साइबर अपराध का अभी सबसे नया ट्रेंड निवेश के नाम पर ठगी का चल रहा है. इसमें लोग खुद उनके जाल में आकर फंस रहे हैं.
ममता बनर्जी बोलीं- बंग्लादेशियों को देंगे शरण, केंद्र सरकार ने बंगाल की सीएम को दे दी ऐसी नसीहत
जामुड़िया निवासी श्री साहू ने अपनी शिकायत में कहा कि टेलीग्राम पर सर्फिग के दौरान उन्हें एक आकर्षक 360 गूगल रिव्यू टास्क दिखा. जहां यह बताया जा रहा था कि कुछ कार्य के एवज में अच्छा पैसा मिलेगा. उन्होंने कार्य किया और उन्हें पैसा भी मिला. इसके बाद उन्हें बताया गया कि निवेशकों के लिए एक अच्छी ऑफर है जिससे कम अवधि में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. श्री साहू उनके झांसे में आ गये और अपने विभिन्न बैंक खातों से पिछले दो माह में 12.94 लाख रुपये का निवेश किया. जब पैसे निकालने की बारी आयी तो पैसे नहीं निकले. सारे लोगों से संपर्क बंद हो गया. वह समझ गये कि वह ठगी के शिकार हो गये हैं.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के राजनीतिक जीवन को दर्शाने के लिए शहीद दिवस पर लगाये गये साइनेज