20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम अवधि में अधिक रिटर्न के लालच में गंवा दिये 13 लाख रुपये

जागरूकता के बावजूद फंस रहे लोग साइबर ठगों के जाल में

आसनसोल. जामुड़िया थाना क्षेत्र के चिंचूडिया आरएन कॉलोनी इलाके के निवासी दीपक कुमार साहू को साइबर ठगों ने 12,94,180 रुपये का चूना लगा दिया. श्री साहू खुद साइबर ठगों के बिछाये जाल में जाकर फंस गये और कम अवधि में अधिक मुनाफा कमाने की लालच में अपने सारे पैसे गंवा दिये. पिछले दो माह से वे साइबर ठगों के निर्देश पर निवेश करते रहे, जब पैसे निकालने की बारी आयी तो उन्हें समझ आया कि वे साइबर ठगों के चंगुल में फंस गये हैं और सारे पैसे की ठगी हो गयी है. उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना आसनसोल में की. उनकी शिकायत के आधार पर आइपीसी की धारा 419/420/406/120बी के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. गौरतलब है कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर इस तरह के लोभनीय विज्ञापन देकर रखते हैं कि जो भी उसे देखेगा, वह लालच में पड़ जायेगा. साइबर अपराध का अभी सबसे नया ट्रेंड निवेश के नाम पर ठगी का चल रहा है. इसमें लोग खुद उनके जाल में आकर फंस रहे हैं. जामुड़िया निवासी श्री साहू ने अपनी शिकायत में कहा कि टेलीग्राम पर सर्फिग के दौरान उन्हें एक आकर्षक 360 गूगल रिव्यू टास्क दिखा. जहां यह बताया जा रहा था कि कुछ कार्य के एवज में अच्छा पैसा मिलेगा. उन्होंने कार्य किया और उन्हें पैसा भी मिला. इसके बाद उन्हें बताया गया कि निवेशकों के लिए एक अच्छी ऑफर है जिससे कम अवधि में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. श्री साहू उनके झांसे में आ गये और अपने विभिन्न बैंक खातों से पिछले दो माह में 12.94 लाख रुपये का निवेश किया. जब पैसे निकालने की बारी आयी तो पैसे नहीं निकले. सारे लोगों से संपर्क बंद हो गया. वह समझ गये कि वह ठगी के शिकार हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें