24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी राज्यों में भी खिलेगा कमल : जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 10 सालों में किये गये विकास कार्यों के कारण भाजपा पूर्वोत्तर राज्यों के बाद अब पूर्वी राज्यों में भी जीत हासिल करेगी.

हुगली. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 10 सालों में किये गये विकास कार्यों के कारण भाजपा पूर्वोत्तर राज्यों के बाद अब पूर्वी राज्यों में भी जीत हासिल करेगी. श्रीरामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने जब सत्ता संभाली तो पूर्वोत्तर के एक भी राज्य में अकेले या गठबंधन में भाजपा की सरकार नहीं थी. उस समय अधिकांश आलोचकों और टिप्पणीकारों के लिए यह विश्वास करना अकल्पनीय था कि एक दिन पूरा पूर्वोत्तर भगवा रंग में रंग जायेगा. लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे लोग प्रधानमंत्री के तेजी से विकास करने वाले और समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने वाले एजेंडे के प्रति जागरूक हुए तो पूर्वोत्तर के प्रत्येक राज्य ने भाजपा और उसके सहयोगियों के पक्ष में मतदान करना शुरू किया. अंततः, पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों में ऐसी सरकारें हैं, जिनमें भाजपा भी शामिल है.’ श्री सिंह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस द्वारा फैलाया गया भ्रष्टाचार, मनमानी और हिंसा का दुष्चक्र भी समाप्त हो रहा है. मंत्री ने दावा किया कि पूर्वी भारत के दोनों प्रमुख राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भाजपा को अधिकतम सीट मिलेंगी. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के बाद ‘कमल’ पूर्व में खिलने के लिए पूरी तरह तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें