संदेशखाली में खिलेगा कमल : रेखा पात्रा
सातवें व अंतिम चरण के मतदान में भी उत्तर 24 परगना के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के संदेशखाली इलाके में भाजपा-तृणमूल समर्थकों के बीच मारपीट व हिंसा की घटनाएं हुईं
बशीरहाट संसदीय सीट से भाजपा प्रार्थी का दावा, मिला है मतदाताआों का आशीर्वाद
प्रतिनिधि, बशीरहाट
सातवें व अंतिम चरण के मतदान में भी उत्तर 24 परगना के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के संदेशखाली इलाके में भाजपा-तृणमूल समर्थकों के बीच मारपीट व हिंसा की घटनाएं हुईं. इस बीच, शनिवार सुबह अपना वोट देकर निकलते समय बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि संदेशखाली में कमल खिलकर ही रहेगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले वह कभी भी मन मुताबिक वोट नहीं दे पायी थीं. पहली बार अपनी इच्छा से वोट दे पायी हैं. उन्होंने कहा कि अकेले वह ही नहीं, बल्कि इलाके के ज्यादातर लोगों का ऐसा ही अनुभव रहा. तृणमूल ने अशांति पैदा करने की कोशिश की, लेकिन यह बंगाल की माताओं-बहनों के सम्मान की लड़ाई है. संदेशखाली के कर्णखाली बूथ नंबर 171 पर भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने वोट डाला. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के एजेंट ने उन्हें बाधा देने की कोशिश की थी.
उन्होंने कहा कि संदेशखाली का आंदोलन सिर्फ वोट की लड़ाई नहीं है, बल्कि महिलाओं के सम्मान की भी लड़ाई है. संदेशखाली के लोग अपनी खोयी हुई जमीन वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. तृणमूल ने उनके आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की है. आज पूरा संदेशखाली एक परिवार है. बशीरहाट के लोग इस अन्याय के खिलाफ मिल कर लड़ेंगे. पुलिस की ओर से यदि एक भी हमला किया गया, तो इसका परिणाम भुगतना होगा. मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर पायेंगी. शेख शाहजहां को मुख्यमंत्री नहीं छुड़ा पायेंगी.
माकपा उम्मीदवार के बूथ एजेंट को नहीं बैठने देने का आरोप
इधर, बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में आरोप लगाया गया कि माकपा उम्मीदवार निरापद सरदार के बूथ एजेंट को बैठने नहीं दिया गया. आरोप है कि उन्हें बाहर निकाल दिया गया. घटना हासनाबाद के पाटली खानपुर पंचायत अंतर्गत बूथ नंबर 61 पर हुई. बाद में माकपा प्रत्याशी खुद जाकर एजेंट को उस बूथ पर बैठाये.
तृणमूल कार्यकर्ता के घर के बाहर बमबाजी का आरोप
वहीं, संदेशखाली के राजबाड़ी आगरहाटी इलाके में विष्णु प्रिया पोद्दार नामक तृणमूल कार्यकर्ता के घर के सामने बमबाजी का आरोप लगा है.
इसे लेकर सुबह से ही तनाव रहा. बमबाजी के आरोप में उत्तम पात्र नामक एक युवक को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद ही सुंदरीखाली इलाके में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. काफी देर तक प्रदर्शन चला. पुलिस आने पर हुए विवाद व ईंट-पत्थर फेंके गये. बाद में पुलिस ने बलपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है