ठगी के केस में लखनऊ जेल का कैदी दुर्गापुर कोर्ट में पेश
मेडिकल में नौकरी दिलाने के नाम पर कांकसा थाने में दर्ज है केस
दुर्गापुर. निजी अस्पतालों में चिकित्सक सहित विभिन्न विभागों में अधिकारी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर विभिन्न लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में लखनऊ के जिला कारा में बंद विचाराधीन कैदी विनोद सिंह को प्रोडक्शन वारंट के तहत शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. आरोपी झारखंड के रामगढ़ इलाके का बाशिंदा है. उसके खिलाफ कांकसा थाने में बीते वर्ष 10 अक्तूबर को केस संख्या 308/23 के तहत भादवि की धारा 420/406/467/468/471/120बी आइपीसी के तहत मामला दर्ज था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी विनोद सिंह के खिलाफ बंगाल के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश में धोखाधडी के कई मामले दर्ज हैं. आरोप है कि अभियुक्त विनोद सिंह विभिन्न अस्पतालों में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ले चुका था. समय पर नौकरी नहीं मिलने पर पीड़ितों ने आरोपी विनोद सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में धोखाधडी की शिकायत की. उस पर कई मामले दर्ज कर जांच शुरू हूुई थी. ऐसे ही एक मामले में बीते वर्ष यूपी पुलिस ने आरोपी विनोद सिंह को कांकसा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर उत्तर प्रदेश ले गयी थी. वहां अदालत में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. तबसे विनोद सिंह लखनउ के जिला कारा में बंद था . उसी दौरान कांकसा थाना ने दूसरे एक ठगी के मामले में आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर लाने की अर्जी दुर्गापुर अदालत में दर्ज कराई थी. दुर्गापुर अदालत ने विनोद सिंह को दुर्गापुर लाने की लखनऊ जिला अदालत को अर्जी भेजी थी. आवेदन पाकर लखनऊ कोर्ट ने जेल में बंद विनोद सिंह को दुर्गापुर अदालत भेजने का निर्देश दिया था. इस बारे में यूपी पुलिस ने बताया कि प्रोटक्शन वारंट के तहत आरोपी को दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया है. सुनवाई के बाद जज ने कांकसा थाना के मामले में विनोद सिंह को जमानत दे दी है. लेकिन आरोपी के खिलाफ अब भी लखनऊ में कई मामले दर्ज है. फिलहाल आरोपी को फिर लखनऊ जेल भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है