जेयू में खुला एमए एडमिशन पोर्टल
आर्ट्स विषयों के लिए एडमिशन टेस्ट 9 से 14 अगस्त के बीच होगा.
कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी ने दो वर्ष के एमए कोर्स के लिए अपना एडमिशन पोर्टल खोल दिया है. इसमें दाखिला लेने के लिए छात्र एक अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आर्ट्स विषयों के लिए एडमिशन टेस्ट 9 से 14 अगस्त के बीच होगा. इसके लिए प्रोविजनल मेधा सूची 30 अगस्त को प्रकाशित की जायेगी. छात्रों को तय तिथि के अंदर ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा और नियमानुसार फीस का भुगतान करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है