विधानसभा की कार्यवाही खत्म होते ही परीक्षा देने के लिए दौड़ीं मधुपर्णा
विधानसभा का माॅनसून सत्र चल जारी है. इस बीच, शुक्रवार की कार्यवाही संपन्न होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी
कोलकाता. विधानसभा का माॅनसून सत्र चल जारी है. इस बीच, शुक्रवार की कार्यवाही संपन्न होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी. अब सोमवार सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू होगी. शुक्रवार की कार्यवाही खत्म होते ही बागदा से तृणमूल की नवनिर्वाचित विधायक मधुपर्णा ठाकुर परीक्षा देने के लिए दौड़ पड़ी. बता दें कि बागदा उपचुनाव में तृणमूल की मधुपर्णा ठाकुर ने 33 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. वह विधानसभा की सबसे कम उम्र की विधायक हैं, लेकिन मधुपर्णा अभी भी स्टूडेंट हैं. वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं. एक तरफ राजनीति और दूसरी तरफ करियर. विधायक दोनों को एक साथ संभालना चाहती हैं, इसलिए विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होते ही वह दौड़ पड़ीं. वह आइटी की परीक्षा देने के लिए बनगांव चली गयीं. इससे पहले विधानसभा से बाहर निकलती हुईं मधुपर्णा ने कहा : अब मुझे हाबरा जाना है, जहां कॉलेज में आज कंप्यूटर टेस्ट है. मैं पढ़ाई और राजनीति, दोनों में संतुलन बनाने की कोशिश कर रहीं हूं. मैं पढ़ाई के साथ-साथ राजनीति भी कर रही हूं. यदि दोनों को समान महत्व दिया जाये, तो कोई कठिनाई नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है