मधुपर्णा ठाकुर बनीं राज्य की सबसे कम उम्र की विधायक

उत्तर 24 परगना की बागदा विधानसभा सीट से उपचुनाव जीत कर 25 वर्षीय तृणमूल की प्रत्याशी मधुपर्णा ठाकुर राज्य की सबसे कम उम्र की विधायक बनीं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 10:56 PM

बनगांव.उत्तर 24 परगना की बागदा विधानसभा सीट से उपचुनाव जीत कर 25 वर्षीय तृणमूल की प्रत्याशी मधुपर्णा ठाकुर राज्य की सबसे कम उम्र की विधायक बनीं. वह ठाकुरबाड़ी परिवार की सदस्य व राज्यसभा सदस्य ममता बाला ठाकुर की बेटी हैं और जादवपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं. 33 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करनेवाली मधुपर्णा को कुल 107706 वोट मिले. वहीं, भाजपा उम्मीदवार विनय कुमार विश्वास को 74251 वोट मिले. इससे पहले सुब्रत मुखोपाध्याय सबसे कम उम्र में विधायक बने थे. गौरतलब है कि ठाकुरबाड़ी परिवार की मधुपर्णा ठाकुर की मां व तृणमूल की राज्यसभा सदस्य ममता बाला ठाकुर और भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के बीच शुरू से ही राजनीतिक विवाद चलता आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version