21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यमग्राम : भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला व तोड़फोड़

घटना से इलाके में तनाव है.

बारासात. उत्तर 24 परगना के बारासात लोकसभा केंद्र के नतीजे सामने आने के बाद ही मंगलवार रात मध्यमग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला और तोड़फोड़ की गयी. साथ ही पार्टी कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गयी. घटना से इलाके में तनाव है. बताया जा रहा है कि 10-12 घरों में तोड़फोड़ की गयी है. जानकारी के मुताबिक, देर रात मध्यग्राम के नेताजीपल्ली में भाजपा समर्थकों के घरों पर हमले व तोड़फोड़ किये गये. साथ ही भाजपाकर्मियों के साथ मारपीट का भी आरोप है. पीड़ित भाजपा समर्थकों का आरोप है कि उन्हें धमकी दी गयी है कि अगर रहना, तो भाजपा में शामिल होना पड़ेगा. कथित तौर पर कई भाजपा समर्थकों की पिटाई भी की गयी. हालांकि, तृणमूल ने आरोपों को खारिज किया है. पीड़ित भाजपा समर्थक अरुण बारिक ने बताया कि उनका पूरा परिवार भाजपा समर्थक है. श्री बारिक ने बताया कि रात को कुछ लोग आये और धमकी देते हुए कहा कि यहां नहीं रहना है और फिर थप्पड़-घूसे मारने शुरू कर दिये. धमदी गयी कि अगर वह परिवार समेत यहां से नहीं गये, तो घर जला दिये जायेंगे. इधर, एक अन्य शिकायतकर्ता श्रेया बसु ने कहा कि रात में उनके घर पर हमले किये गये. खबर पाकर पुलिस केंद्रीय बलों के साथ मौके पर गयी, लेकिन उनके जाने के बाद फिर बदमाशों ने आकर हमले किये. इस तरह से कईयों के घरों में तोड़फोड़ व हमले किये गये. इधर, स्थानीय तृणमूल नेता गोपाल राय ने दावा किया है कि यह भाजपा का आपसी झगड़ा है. लोकसभा चुनाव के पैसे के बंटवारे को लेकर पहले से ही भाजपा में आपसी विवाद चल रहा है.

इस घटना से तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें