20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान

हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान को लेकर भारी गहमागहमी रही

यात्रियों से वसूला गया दो लाख का जुर्माना

कोलकाता. हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान को लेकर भारी गहमागहमी रही. रेलवे मजिस्ट्रेट सौरव नंदी की कोर्ट हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्पलेक्स में स्टेशन मैनेजर कार्यालय के पास आयोजित की गयी.

अभियान में बड़ी संख्या में आरपीएफ कर्मियों के साथ टिकट चेकिंग स्टाफ, जीआरपी के जवानों एवं अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कुल 830 यात्रियों को पकड़ा गया, जिसमें 581 बिना टिकट व अनियमित टिकट के पकड़े गये और उनसे 1,51,290 रुपये जुर्माना वसूला गया. 168 यात्रियों को बिना बुकिंग सामान ले जाने के आरोप में 28225 रुपये का जुर्माना लगाया गया. 79 यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, इन यात्रियों से मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार जुर्माने के तौर पर 20540 रुपये वसूले गये. इस दौरान कुल 2,00,055 रुपया जुर्माना वसूला गया. अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर नार्थ पोस्ट हरकेश के साथ टिकट चेकिंग विभाग के मुख्य टिकट निरीक्षक (सा) महेंद्र प्रसाद, मुख्य टिकट निरीक्षक (प्रभारी) हावड़ा स्टेशन राम कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक (स्क्वाड) इंद्रजीत सरकार, मुख्य टिकट निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक (इंडोर) अशोक कुमार दास, संजीव साह (यातायात निरीक्षक) मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें