29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा को अदालत से लगा बड़ा झटका

पश्चिम बंगाल : महुआ मोइत्रा ने हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी कि ईडी को जांच के दौरान उनके बारे में किसी भी 'गुप्त' जानकारी का खुलासा नहीं करना चाहिए. लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की ओर से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे और वकील अनंत देहादराय के खिलाफ दायर याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. हाईकोर्ट के जस्टिस सचिन दत्ता ने याचिका खारिज करने का आदेश दिया. महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे और अनंत देहादराय को कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट डालने से रोकने की मांग की थी. कोर्ट ने 20 दिसंबर 2023 को फैसला सुरक्षित रख लिया था.उल्लेखनीय है कि आठ दिसंबर 2023 को लोकसभा ने महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी थी.

भाजपा सांसद निशिकांत दूबे व अधिवक्ता अनंद देहादराय के खिलाफ महुआ मोइत्रा की याचिका खारिज

संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप को सही मानते हुए संसद सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा की थी. महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था. महुआ मोइत्रा पर आरोप था कि उन्होंने एक कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर अडानी के बारे में सवाल पूछे और अपना लॉग-इन पासवर्ड भी हीरानंदानी से साझा किया. महुआ मोइत्रा की याचिका में कहा गया था कि निशिकांत दुबे और देहादराय ने उन पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का झूठा आरोप लगाया.

निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर लगाया था आरोप

निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर 2023 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दर्शन हीरानंदानी से पैसे और उपहार लेकर संसद में सवाल पूछे. इनमें से कुछ सवाल अडानी समूह से जुड़े हुए थे, जो हीरानंदानी का बाजार में प्रतिस्पर्धी है. निशिकांत दूबे को वकील अनंत देहादराय ने पत्र लिख कर बताया था कि उन्होंने सीबीआई से इस बात की शिकायत की है कि महुआ मोइत्रा ने हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे. देहादराय ने अपनी शिकायत के समर्थन में सीबीआइ को साक्ष्य भी पेश किया था.

झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है : महुआ मोइत्रा

वहीं, अधिवक्ता अनंत देहादराय का दावा था कि महुआ मोइत्रा ने दर्शन हीरानंदानी को लोकसभा के आनलाइन अकाउंट का एक्सेस दिया था, जिसका हीरानंदानी ने मनपसंद सवाल पूछने के लिए दुरुपयोग किया. महुआ मोइत्रा ने इस आधार पर 50 से 61 सवाल पूछे. महुआ मोइत्रा ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करने से पहले निशिकांत दुबे, अनंत देहादराय और मीडिया संगठनों को लीगल नोटिस भेजा था. महुआ मोइत्रा ने याचिका में कहा था कि निशिकांत दुबे और अनंत देहादराय ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें