22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकड़ा पंचायत कार्यालय में गोलीबारी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बांकड़ा पंचायत कार्यालय में गोलीबारी कांड का मुख्य आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम शेख साजिद है. मंगलावर रात हावड़ा सिटी पुलिस के जासूस शाखा ने उसे गिरफ्तार किया.

हावड़ा.बांकड़ा पंचायत कार्यालय में गोलीबारी कांड का मुख्य आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम शेख साजिद है. मंगलावर रात हावड़ा सिटी पुलिस के जासूस शाखा ने उसे गिरफ्तार किया. आरोपी शेख साजिद को बैंगलुरु शहर से 20 किलोमीटर दूर एक नर्सिंग होम से गिरफ्तार किया गया. हावड़ा सिटी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों के पास से कई हथियार और गोलियां भी बरामद की गयी हैं. वहीं, एक अन्य आरोपी संजय सिंह को यूपी के बलिया से गिरफ्तार किया गया है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर हावड़ा लाया जा रहा है. जशवंत सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो वर्तमान में बिहार की जेल में बंद है.

पुलिस ने बताया कि इलाज के नाम पर शेख साजिद बैंगलुरु के नर्सिंग होम में भर्ती था. पूरी घटना की साजिश शेख साजिद ने ही रची थी. उस दिन बांकड़ा तीन नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय में वर्तमान मुखिया और पूर्व पंचायत मुखिया को निशाना बनाया गया था. दोनों बाल-बाल बच गये थे. इस दिन कई राउंड गोली चली थी. डोमजूर थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को बांकड़ा तीन नंबर पंचायत कार्यालय में तीन नकाबपोश पहुंचे और पंचायत प्रधान को निशाना बनाकर पांच से छह राउंड गोलियां चलायीं. हालांकि वह बाल बाल बच गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें