अमेरिकी नागरिकों से 85 हजार डॉलर ठगने का मुख्य आरोपी एयरपोर्ट से अरेस्ट
शुक्रवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने आरोपी को सात जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया
कोलकाता. वर्ष 2022 में महानगर में कॉल सेंटर खोलकर अमेरिकी नागरिक से धोखाधड़ी करने के मामले में फरार मुख्य आरोपी व गिरोह के मास्टर माइंड मोहम्मद जुनैद नसीम को कोलकाता पुलिस ने दमदम नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. वह बैंकॉक से लौटा था. शुक्रवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने आरोपी को सात जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. घटना के बाद बेनियापुकुर का निवासी जुनैद बैंकॉक फरार हो गया था. उसके नाम पर एयरपोर्ट थाने में भी एफआइआर दर्ज है. पुलिस ने अदालत में बताया गया कि जुनैद फर्जी कॉल सेंटर चलाता था, जहां अमेरिकी नागरिकों को तकनीकी सहायता मुहैया कराने के नाम पर 85 हजार अमेरिकन डॉलर ठगे गये थे. बाद में, इस मामले में एक अमेरिकी नागरिक ने आत्महत्या कर ली थी. अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ की तरफ से भारतीय जांच एजेंसी सीबीआइ के जरिये कोलकाता पुलिस से इसकी शिकायत की गयी थी. इसके बाद कोलकाता साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर गिरोह के छह सदस्यों को इस मामले में गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी जुनैद फरार होने में कामयाब रहा था. इसके बाद कोलकाता पुलिस की तरफ से उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था. इस बीच, पुलिस को पता चला कि मोहम्मद जुनैद नसीम गुरुवार रात को बैंकॉक से कोलकाता लौटा है. इधर, इमीग्रेशन विभाग की टीम ने उसे एयरपोर्ट पर रोका और पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद उसे दमदम हवाईअड्डे से कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़ित अमेरिकी नागरिकों में से दो ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्यायाधीश के सामने अपना बयान दर्ज कराया था. इसके बाद से अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही थी. अब मुख्य आरोपी को भी पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है