कोलकाता.
रामकृष्ण मिशन परिसर में तोड़फोड़ करने व धमकी देने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को उन्हें अदालत में पेश करने पर आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया. उनका कहना था कि उन्हें मामले में फंसाया गया है. सिलीगुड़ी की भक्तिनगर थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. हालांकि घटना का मुख्य आरोपी प्रदीप राय फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जानकारी के मुताबिक इस घटना के पीछे केजीएफ नामक गैंग का हाथ बताया जा रहा है. दक्षिण भारत की किसी फिल्म का अनुकरण कर इस गैंग का नामकरण हुआ है. सूत्रों के मुताबिक जमीन दखल करने में यह गैंग माहिर है. रुपये लेकर यह गैंग अपने काम को अंजाम देता है. बताया गया है कि प्रदीप राय के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद उसी रात प्रदीप राय थाने पहुंचा व अक्षयानंद महाराज के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी, जबकि वह 15 साल पहले ही आश्रम छोड़ कर चले गए थे. इस समय वह प्रयागराज में रहते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है