आज भी रद्द रहेगी मैत्री एक्सप्रेस
पूर्व रेलवे ने कहा है कि बांग्लादेश में जारी अशांति के कारण कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं बुधवार को भी रद्द रहेंगी.
कोलकाता. पूर्व रेलवे ने कहा है कि बांग्लादेश में जारी अशांति के कारण कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं बुधवार को भी रद्द रहेंगी. पूर्व रेलवे ने बांग्लादेश रेलवे के एक संदेश का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं बुधवार को फिर से शुरू नहीं होंगी. यह ट्रेन सेवा 20 जुलाई से ही बंद है.
यात्रियों को लौटाये गये 8,12,890 रुपये : बांग्लादेश रेलवे के अनुरोध के अनुसार, कोलकाता से ढाका तक चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता से खुलना तक जाने वाली बंधन एक्सप्रेस, दोनों को ही 20 जुलाई से रद्द कर किया जा रहा है. पूर्व रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रेनों के रद्द होने के बाद 20 जुलाई से चार अगस्त तक रद्द टिकटों के लिए 8,12,890 रुपये यात्रियों को रिफंड किये गये. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को टिकट रिफंड करने में कोई सुविधा ना हो, इसके लिए सोशल मीडिया और समाचार पत्रों का सहारा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है