प्लास्टिक कारखाने में लगी भीषण आग, दहशत में दूसरे तल से कूदा युवक, जख्मी

आनंदपुर थाना अंतर्गत ईएम बाइपास से सटे चौभागा इलाके में स्थित एक प्लास्टिक कारखाने में भीषण आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:29 AM

आठ इंजनों की मदद से तीन घंटे में दमकलकर्मियों ने बुझायी आग आनंदपुर थाना अंतर्गत चौभागा इलाके की घटना संवाददाता, कोलकाता आनंदपुर थाना अंतर्गत ईएम बाइपास से सटे चौभागा इलाके में स्थित एक प्लास्टिक कारखाने में भीषण आग लग गयी. यह घटना रविवार शाम करीब पांच बजे की है. कारखाने में ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग तेजी से फैलने लगी. इससे आसपास स्थित घरों के आग की चपेट में आने की आशंका बढ़ने लगी. पूरा इलाका काले धुएं से भर गया. लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इससे दहशत में आया एक युवक जान बचाने के लिए कारखाने के दूसरे तले से कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका नाम गोपाल है. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी आठ इंजनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. आसपास स्थित घरों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझाने में सफलता पायी. दमकल विभाग इसकी जांच कर रहा है कि कारखाने में अग्निशमन व्यवस्था थी या नहीं. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद की. उनका कहना था कि रविवार होने के कारण कारखाने के सभी गेट बंद थे. इसलिए दमकलकर्मियों को आग काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version