Loading election data...

मलय घटक बोले, किसान विरोधी है मोदी सरकार

बोले मंत्री मलय घटक, केंद्र की भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों का करोड़ों का लोन एक झटके में माफ कर देती है, लेकिन देश के अन्नदाता किसानों का कर्ज माफ नहीं करती. यह सरकार किसान विरोधी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 1:22 AM

प्रतिनिधि, हाजीनगर

उत्तर 24 परगना के हालीशहर थाना अंतर्गत हुकुमचंद जूट मिल के पास बैरकपुर से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी पार्थ भौमिक के समर्थन में गुरुवार को राज्य के श्रममंत्री मलय घटक ने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों का करोड़ों का लोन एक झटके में माफ कर देती है, लेकिन देश के अन्नदाता किसानों का कर्ज माफ नहीं करती. यह सरकार किसान विरोधी है. हमारे किसान भाई दिन-रात मेहनत करते हैं, तो हमें पेट भरने के लिए अनाज मिलता है, उनके साथ इस तरह व्यवहार बेहद निंदनीय है.

इस दौरान उन्होंने वामो सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 34 सालों तक राज्य में वाम मोर्चा की सरकार रही, लेकिन जूट मिल के मजदूरों का भला नहीं हुआ. उनके वेतन में कभी इजाफा नहीं हुआ और डीए तो दूर की बात है, लेकिन तृणमूल की सरकार आने के बाद ममता बनर्जी ने मजदूर भाइयों के बारे सोचा और उनका वेतन बढ़ा कर 485-515 रुपये कर दिया गया. साथ ही उन्हें डीए भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम कोई समझौता मिल मालिकों के साथ करते हैं, तो उसके केंद्र में हमारे मजदूर भाई ही रहते हैं. सभा में हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष, हालीशहर टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीर सरकार, सीआइसी (हेल्थ) जियाउल हक, तापस अमीन व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version