माले ने मॉब लिंचिंग पर पुलिस को घेरा

मॉब लिंचिंग के खिलाफ पुलिस व प्रशासन से त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की मांग भाकपा माले ने की. भाकपा माले ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कभी जुर्माना वसूलने के लिए उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में युवती को मध्यस्थता बैठक में बुलाया जाता है और उसके साथ बर्बरता होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 1:08 AM

कोलकाता. मॉब लिंचिंग के खिलाफ पुलिस व प्रशासन से त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की मांग भाकपा माले ने की. भाकपा माले ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कभी जुर्माना वसूलने के लिए उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में युवती को मध्यस्थता बैठक में बुलाया जाता है और उसके साथ बर्बरता होती है. यहां तक कि युवती को मेडिकल सेंटर या पुलिस स्टेशन जाने से भी रोका जाता है, तो कभी हुगली के पांडुआ में मध्यस्थता बैठक में बुलाकर पीटने की घटना होती है. ऐसी घटनाएं राज्य के विभिन्न जिलों में होती रहती हैं. इसके अलावा उत्तर 24 परगना समेत कई जगहों पर बच्चा चोरी के शक में सामूहिक पिटाई की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. माले ने लोगों से हिंसा, विभाजन और घृणा की राजनीति के खिलाफ आगे आने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version