नीति आयोग की बैठक से पहले ममता से लिखित भाषण साझा करने को कहा गया
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए 25 जुलाई को दिल्ली जायेंगी.
ममता बोलीं- राज्य की बकाया राशि का विवरण वह साझा करेंगी
संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए 25 जुलाई को दिल्ली जायेंगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पहुंचने से पहले वह नीति आयोग के साथ केंद्र सरकार पर बंगाल की बकाया राशि का विवरण साझा करेंगी. ममता ने दावा किया कि बंगाल का विभिन्न योजनाओं में केंद्र पर 1.71 लाख करोड़ रुपये से अधिक बकाया है. नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक 27 जुलाई को होनी है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. ममता ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा कि नीति आयोग ने बैठक से पहले हमें लिखित भाषण भेजने को कहा था, लेकिन मैं बिना तैयारी के भाषण देने की आदी हूं. इसलिए, मैं उन्हें विवरण भेज रही हूं. ममता ने कहा कि दिल्ली यात्रा के दौरान वह तृणमूल कांग्रेस के सांसदों से मिलेंगी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी मिलेंगी, इस पर उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सभी से मिलना जरूरी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल के बकाया को लेकर वह प्रधानमंत्री से अलग से मिलने के बारे में अनिश्चित हैं. लोकसभा चुनाव के बाद ममता की यह पहली दिल्ली यात्रा होगी. राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि सीएम केंद्र सरकार के समक्ष मनरेगा और पीएम आवास योजना सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं के लिए लंबित केंद्रीय बकाया का मुद्दा उठायेंगी.
राज्य के वित्त विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस बार एनडीए सरकार के पास पर्याप्त बहुमत नहीं होने के कारण मांगों पर विचार किया जा सकता है. 27 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नीति आयोग की बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार के विकसित भारत 2047 के रोडमैप का विजन डाॅक्यूमेंट पेश करेंगी. बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शामिल होने का अनुरोध किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है