13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स की सैलरी में 750 रुपए का हुआ इजाफा

Mamata Banerjee : मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह बुधवार सुबह 10 बजे विशेष घोषणा करेंगी. वहीं, सुबह मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पेज पर आशा और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के वेतन वृद्धि को लेकर घोषणा की है. उन्होंने कहा, “अप्रैल महीने से आशा कार्यकर्ताओं के 750 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे. अप्रैल से आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनबाडी सहायिकाओं के वेतन में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी.अभी आंगनवाड़ी वर्कर को वर्तमान में 8,250 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं. आईसीडीएस हेल्पर के लिए 500 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे. वर्तमान में आईसीडीएस हेल्पर को 6000 रुपए प्रति माह के आसपास दिए जा रहे हैं. बता दें कि ममता ने ऐसे वक्त में यह ऐलान किया है, जब पीएम मोदी बंगाल में ही मौजूद हैं और कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया है.

अप्रैल से मिलेगा बढ़ा वेतन

मुख्यमंत्री ने मंगलवार रात करीब 10 बजे फेसबुक पर एक पोस्ट किया. मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह बुधवार सुबह 10 बजे विशेष घोषणा करेंगी. हालांकि, अटकलें खत्म हो गईं. लोकसभा चुनाव से पहले उनका बड़ा ऐलान किया. ममता बनर्जी ने आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में की बढ़ोतरी की. इससे कई आशा और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को फायदा होगा.

Narendra Modi : दो दिवसीय दौरे पर कल बंगाल आयेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

भाजपा के ‘मोदी की गारंटी’ नारे पर किया कटाक्ष

बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के ‘मोदी की गारंटी’ नारे पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि तृणमूल सरकार जो वादा करती है वह निभाती है. जबकि केंद्र सरकार के वादे पूरे नहीं हुए.भाजपा के वादे ‘चुनावी हथकंडे’ हैं. बंगाल के लोगों को झूठे वादों में नहीं बाधा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें