Mamata Banerjee : राज्य सरकार ने दमकल व राज्य पुलिस में बड़ी संख्या में नियुक्ति करने का फैसला किया है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दमकल व पुलिस में कुल 2000 पदों पर नियुक्ति की मंजूरी दी गयी. बताया गया है कि दमकल विभाग में 600 व पुलिस में 1300 पदों पर नियुक्ति की मंजूरी दी गयी है, जिसमें कोलकाता पुलिस में 350 पद शामिल हैं.
प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा स्वास्थ्य साथी का लाभ
इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. अब से प्रवासी श्रमिकों को स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ मिलेगा. राज्य सरकार ने पहले ही प्रवासी श्रमिकों के विकास के लिए बोर्ड का गठन किया है. इससे पहले दुआरे सरकार शिविर के दौरान प्रवासी श्रमिकों ने अपना नाम पंजीकरण कराया है.
पश्चिम बंग भूमिज उन्नयन पर्षद का होगा गठन
राज्य सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए एक और बोर्ड का गठन करने का फैसला किया है. आदिवासियों के लिए पश्चिम बंग भूमिज उन्नयन पर्षद का गठन किया जायेगा. बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गयी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पिछले माह आदिवासी संगठनाें के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया था.
Pm Narendra Modi News: बेतिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12800 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात
सभी लंबित परियोजनाओं का काम 12 मार्च तक पूरा करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकेत दिया कि 13 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसे देखते हुए उन्होंने 12 मार्च तक सभी लंबित परियोजनाओं का काम पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि काम को लटका कर नहीं रखा जा सकता है. गौरतलब है कि सोमवार ही आयोग की फुल बेंच यहां पहुंची है. पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक भी हुई है. इस बीच, राज्य में 100 कंपनी केंद्रीय बल भी पहुंच गया है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे है कि जल्द चुनाव की घोषणा हो सकती है.