20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जताया विरोध, चुनाव आयोग से मिलेगा I.N.D.I.A गठबंधन

Mamata Banerjee : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने चुनाव आयोग में I.N.D.I.A के प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल से दो लोगों को भेजा है.

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है. उन्होंने शुक्रवार सुबह अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट में गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि, मैंने अपना अटूट समर्थन और एकजुटता बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत रूप से श्रीमती सुनीता केजरीवाल से संपर्क किया है. यह अपमानजनक है कि निर्वाचित विपक्षी मुख्यमंत्रियों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और गिरफ्तार किया जा रहा है.जबकि सीबीआई व ईडी जांच के तहत आरोपी व्यक्तियों को अपने कदाचार जारी रखने की अनुमति दी जा रही है. खासकर भाजपा के साथ गठबंधन करने के बाद यह लोकतंत्र पर सरासर हमला है.

चुनाव आयोग से मिलेगा I.N.D.I.A गठबंधन

तृणमूल प्रमुख बनर्जी ने निर्वाचन आयोग के साथ बैठक के लिए पार्टी के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और मोहम्मद नदीमुल हक को पार्टी का प्रतिनिधि नामित किया है. उन्होंने कहा, हमारा ‘I.N.D.I.A ’ गठबंधन, निर्वाचन आयोग के समक्ष विपक्षी नेताओं को खासकर आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान जानबूझकर निशाना बनाये जाने और गिरफ्तार किये जाने का कड़ा विरोध करेगा. पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैंने डेरेक ओ’ब्रायन और मोहम्मद नदीमुल हक को नामित किया है. केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार की रात गिरफ्तार किया था.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन : तृणमूल

तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को विपक्षी नेताओं पर भारतीय जनता पार्टी का सुनियोजित हमला तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को इडी ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गुरुवार रात गिरफ्तार किया. तृणमूल के वरिष्ठ नेता शांतनु सेन ने कहा कि निर्वाचन आयोग को भाजपा द्वारा सीबीआइ और इडी का इस्तेमाल करते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने का तत्काल संज्ञान लेना चाहिए. 

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जताया विरोध, चुनाव आयोग से मिलेगा I.N.D.I.A गठबंधन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें