Mamata Banerjee : लोकसभा चुनाव के बाद 11 जून को ममता बनर्जी की पहली प्रशासनिक बैठक, ले सकती हैं कई बड़े फैसले

Mamata Banerjee : प्रशासन के काम में कहां क्या लापरवाही हुई है, ममता बनर्जी इसकी समीक्षा करेंगी. मुख्यमंत्री मंत्रियों के कामकाज, विभाग के कामकाज की समीक्षा करेंगी. बैठक में सभी मंत्रियों की उपस्थिति अनिवार्य है.

By Shinki Singh | June 7, 2024 3:37 PM

Mamata Banerjee : लोकसभा चुनाव खत्म होते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशासन के काम में तेजी लाने को उत्सुक हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 11 जून को कोलकाता में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. नबन्ना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन के काम में कहां क्या लापरवाही हुई है, ममता बनर्जी इसकी समीक्षा करेंगी. मुख्यमंत्री मंत्रियों के कामकाज, विभाग के कामकाज की समीक्षा करेंगी. बैठक में सभी मंत्रियों की उपस्थिति अनिवार्य है. इसके अलावा बैठक में सभी विभागों के सचिवों, मुख्य सचिवों को बुलाया गया है.

11 जून को ममता बनर्जी की पहली प्रशासनिक बैठक

नबन्ना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारियों को भी बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. यह बैठक 11 जून को नबन्ना बैठक कक्ष में बुलाई गई थी. यह बैठक शाम 4 बजे है. नवान्न ने पुलिस के एसपी, सीपी, आईजी, डीआईजी रैंक के अधिकारियों के लिए भी बैठक में भाग लेना अनिवार्य कर दिया गौरतलब है कि इस बैठक में ममता बनर्जी कई बड़े फेरबदल भी कर सकती है.

Mamata Banerjee: 1 जून को INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, वजह आई सामने

शनिवार को विजयी सांसदों के साथ करेंगी बैठक

2019 में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से तृणमूल ने 22 सीटें जीतीं थी. 22 लोग संसद गए. इस बार संख्या बढ़ी है. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, शनिवार की बैठक में पार्टी के इस नतीजे का विश्लेषण किया जा सकता है. जीतने वाले उम्मीदवारों में एक राज्य मंत्री भी शामिल हैं. राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक को ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने बैरकपुर से उम्मीदवार बनाया और उन्होंने वहां से जीत भी हासिल की है. इसके अलावा कई विधायक लोकसभा भी जीते. सांसद बने रहने के लिए उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना होगा. ऐसे में शनिवार की बैठक में पार्टी नेता और कमांडर अपने अगले कदम पर चर्चा कर सकते हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, I.N.D.I‌‌.A जीत गया और प्रधानमंत्री हार गये

Next Article

Exit mobile version