21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maniktala By Election : मानिकतला विधानसभा उपचुनाव के लिए तृणमूल ने सुप्ति पांडे को बनाया उम्मीदवार

Maniktala By Election : तृणमूल नेता ने संकेत दिया कि 10 जुलाई को होने वाले मानिकतला उपचुनाव में साधन-जया सुप्ति को उम्मीदवार बनाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक तृणमूल की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

Maniktala By Election : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मानिकतला विधानसभा उपचुनाव के लिए दिवंगत नेता साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे को उम्मीदवार चुना है. मंगलवार को नबान्न की बैठक में उन्होंने कुणाल घोष, कोलकाता नगर पालिका के डिप्टी मेयर अतिन घोष, मेयर परिषद स्वपन समद्दर के साथ सुप्ति को भी बुलाया. सूत्रों के मुताबिक, वहां तृणमूल नेता ने संकेत दिया कि 10 जुलाई को होने वाले मानिकतला उपचुनाव में साधन-जया सुप्ति को उम्मीदवार बनाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक तृणमूल की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

सुप्ति ममता बनर्जी की सहपाठी भी हैं


सुप्ति न केवल दिवंगत साधन की पत्नी हैं, बल्कि वह ममता की सहपाठी भी थीं. एक समय ऐसी अफवाहें थीं कि तृणमूल उनकी बेटी श्रेया पांडे को साधन पांडे की जगह मैदान में उतार सकती है. लेकिन तृणमूल के अंदरखाने से खबर है कि पार्टी के एक बड़े वर्ग को श्रेया से आपत्ति है. इसके बाद श्रेया का नाम उल्टाडांगा स्थित आवास पर डीजे उपद्रव की घटना में भी शामिल था. उस घटना को लेकर ममता ने पिछले शनिवार को पार्टी की बैठक में अपना गुस्सा जाहिर किया था.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’

मानिकतला में उपचुनाव लंबित था

साधन राज्य के मंत्री थे. 2022 में उनका निधन हो गया. तब से मानिकतला में उपचुनाव लंबित हैं. 2021 के चुनाव में भाजपा के कल्याण चौबे ने मानिकतला में साधन के खिलाफ चुनाव लड़ा. कल्याण द्वारा दायर एक मामले के कारण मानिकतला में उपचुनाव नहीं हो सका. हाल ही में कोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया. कोर्ट ने आदेश दिया कि तुरंत उपचुनाव कराए जाएं.

संदेशखाली : ईंट-भट्ठा मालिकों के लिए दहशत का पर्याय बन गया था शाहजहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें