पश्चिम बंगाल : संदेशखाली को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया पलटवार, कही ये बात
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा, तृणमूल कांग्रेस से आक्रोशित है क्योंकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पश्चिम बंगाल में उसे विभाजनकारी राजनीति करने नहीं दे रही है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संदेशखाली की घटना को लेकर गलत सूचना फैला रही है. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए देश में सबसे सुरक्षित राज्य है. मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार को महिला सुरक्षा पर ‘भाषण’ देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री तब चुप रहते हैं जब भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर अत्याचार होता है. सुश्री बनर्जी ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला अधिकार को लेकर कोलकाता में आयोजित रैली का नेतृत्व किया. रैली में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहे. रैली कॉलेज स्ट्रीट से धर्मतला में डोरिना क्रॉसिंग तक गयी. धर्मतला में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कई लोगों ने संदेशखाली पर फर्जी संदेश दिया है. कुछ घटनाओं को जिस तरह से दिखाया गया, वह निंदनीय है. कुछ घटनाएं हुई होंगी और वे हम तक नहीं पहुंची होंगी. लेकिन जब हमें पता चलता है तो हम कार्रवाई करते हैं. अगर तृणमूल कार्यकर्ता गलती करते हैं तो मुझे उसे गिरफ्तार करने में कोई झिझक नहीं है.
प्रधानमंत्री का नाम लिये बगैर साधा निशाना
प्रधानमंत्री का नाम लिये बिना तृणमूल प्रमुख ने कहा कि कल आप यहां आये और हमें उपदेश दिया कि यहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. उत्तर प्रदेश में वीभत्स बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. भाजपा को शर्म आनी चाहिए कि मणिपुर में हमारी बेटियों के साथ बलात्कार किया गया और उन्हें जला दिया गया. सुश्री बनर्जी ने भाजपा नेताओं पर पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर अत्याचार होता है तो वे चुप्पी साध लेते हैं.उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से देश का सबसे सुरक्षित राज्य है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘संदेशखाली की आंधी’ पूरे पश्चिम बंगाल में फैलेगी. ‘नारी शक्ति’ लोकसभा चुनावों में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.
अभिजीत गांगुली पर भी मुख्यमंत्री ने बोला हमला
कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली का स्पष्ट संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपकी हार सुनिश्चित करेंगे फिर चाहे लोकसभा चुनाव में आप कहीं से भी लड़े. पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली गुरुवार को ही भाजपा में शामिल हुए. गांगुली पर निशाना साधते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अपने फैसलों के जरिये राज्य के हजारों युवाओं की नौकरी छीन ली. उन्होंने कहा कि राज्य के युवा आपको कभी माफ नहीं करेंगे. आपके सभी फैसले सवालों के घेरे में हैं. हम आपकी हार सुनिश्चित करेंगे.
भाजपा को पिंट बाबू कह कर किया कटाक्ष
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा, तृणमूल कांग्रेस से आक्रोशित है क्योंकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पश्चिम बंगाल में उसे विभाजनकारी राजनीति करने नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि चूंकि हम उन्हें विभाजनकारी राजनीति नहीं करने दे रहे हैं, पिंटू बाबू को गुस्सा आता है. मैं भाजपा को पिंटू बाबू कहती हूं. पिंटू बाबू क्यों आक्रोशित हैं? उन्होंने बंगाल में 400 टीम भेजी लेकिन एक भी मणिपुर में नहीं जहां महिलाओं पर हमला किया गया उन्हें निर्वस्त्र किया गया.