Loading election data...

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर करेंगी बैठक, कमेटियों को मिलने वाले अनुदान में वृद्धि की कर सकती हैं घोषणा

Mamata Banerjee : बैठक के बाद से मुख्यमंत्री ने हर साल दुर्गापूजा पूजा समिति को सरकारी अनुदान से लेकर बिजली बिल तक राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री इस बार भी ऐसी घोषणा कर सकती हैं.

By Shinki Singh | July 18, 2024 8:00 AM
an image

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े उत्सव, दुर्गापूजा में अब 100 से भी कम दिन बचे हैं. महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गापूजा (Durgapuja) को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गयी है. इसी बीच, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर आगामी सप्ताह नेताजी इंडोर स्टेडियम में बैठक करने जा रही हैं. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त बैठक में राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती, राज्य पुलिस डीजी राजीव कुमार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.

नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगी बैठक

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, बैठक में दुर्गा पूजा समितियों के प्रमुखों के साथ सभी धर्मों के प्रतिनिधि भी होंगे. पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के नेतृत्व में कोलकाता पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा फायर ब्रिगेड, कोलकाता नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सीईएससी, डब्ल्यूबीएसईडीसीएल जैसे सेवा प्रदाताओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि इस बैठक के बाद से मुख्यमंत्री ने हर साल दुर्गापूजा पूजा समिति को सरकारी अनुदान से लेकर बिजली बिल तक राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री इस बार भी ऐसी घोषणा कर सकती हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि मामले में राज्यपाल की अंतरिम आदेश की अपील पर सुनवाई करेगी अदालत

अनुदान में वृद्धि की घोषणा कर सकती हैं सीएम

इस साल महालया दो अक्तूबर को है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देवीपक्ष के आरंभ के दिन से ही कोलकाता सहित राज्य भर में पूजा मंडपों का उद्घाटन शुरू कर देती हैं. इसलिए राज्य के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी इसे ध्यान में रखकर तैयारी करनी होगी. मुख्यमंत्री पूजा समिति के पदाधिकारियों और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर रही हैं, ताकि पूजा के दिनों में प्रशासन निष्पक्ष और सुचारु रूप से अपनी जिम्मेदारी निभा सके. अगस्त और सितंबर के पूरे महीने में, कोलकाता में पूजा समितियां अपने शारदोत्सव कार्यक्रमों के आयोजन में व्यस्त रहेंगी. इसलिए मुख्यमंत्री जुलाई माह में यह बैठक कर दिशा-निर्देश जारी करना चाहती हैं, ताकि उसी के अनुरूप पूजा की तैयारियां की जाये.

जारी होगा पूजा के लिया दिशा- निर्देश

बैठक के बारे में कोलकाता में पूजा समितियों के समन्वयक संगठन फोरम फॉर दुर्गोत्सव के पदाधिकारी शास्वत बसु ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिना पूछे हमारे लिए कई चीजों की व्यवस्था की. इसलिए पूजा समितियों के पास मांगने के लिए कुछ नहीं है. उस दिन की बैठक में हम पूजा समिति के सदस्यों के साथ शामिल होंगे और मुख्यमंत्री के निर्देशों को सुनेंगे. मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए कोलकाता के शारदोत्सव का आयोजन कैसे किया जाये, इस उद्देश्य से हम बैठक में भाग लेंगे और उनके निर्देशों का पूरा पालन करेंगे.

Madhuparna Thakur : मिलिए 25 साल की मधुपर्णा ठाकुर से, जिसने ममता बनर्जी को गिफ्ट की बागदा विधानसभा सीट

Exit mobile version