Mamata Banerjee : लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इन 29 विजयी उम्मीदवारों के साथ कालीघाट में बैठक करेंगी. टीम के कप्तान और डायमंड हार्बर विजेता अभिषेक बनर्जी भी वहां रहेंगे. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक अगले शनिवार दोपहर कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के घर पर हो सकती है. उस बैठक में सभी विजयी उम्मीदवारों को शामिल होना होगा.
2019 में बंगाल की 42 सीटों में से तृणमूल ने जीतीं थी 22 सीटें
2019 में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से तृणमूल ने 22 सीटें जीतीं थी. 22 लोग संसद गए. इस बार संख्या बढ़ी है. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, शनिवार की बैठक में पार्टी के इस नतीजे का विश्लेषण किया जा सकता है. जीतने वाले उम्मीदवारों में एक राज्य मंत्री भी शामिल हैं. राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक को ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने बैरकपुर से उम्मीदवार बनाया और उन्होंने वहां से जीत भी हासिल की है. इसके अलावा कई विधायक लोकसभा भी जीते. सांसद बने रहने के लिए उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना होगा. ऐसे में शनिवार की बैठक में पार्टी नेता और कमांडर अपने अगले कदम पर चर्चा कर सकते हैं.
Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा, बंगाल की दुर्दशा के लिए कांग्रेस-वाम-तृणमूल जिम्मेदार
शनिवार को विजयी सांसदों के साथ बैठक
दिल्ली में बीजेपी विरोधी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ की बैठक हो रही है. पार्टी के सदस्यों का राजधानी में आना शुरू हो चुका है. ‘I.N.D.I.A’ की उस बैठक में गठबंधन के सहयोगियों में से एक तृणमूल को भी आमंत्रित किया गया था. पार्टी प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में शामिल होने के लिए अभिषेक बुधवार को दिल्ली रवाना हो गये. उनके दिल्ली से लौटने के बाद शनिवार को विजयी सांसदों के साथ बैठक होगी. दिल्ली की राजनीति में तृणमूल की क्या भूमिका होगी, इस पर मुख्यमंत्री बैठक में बात कर सकती हैं.
बशीरहाट में काम नहीं आया संदेशखाली मुद्दा