पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कॉलेज स्क्वायर से डोरिना क्रॉसिंग तक रैली निकाली. रैली में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे. इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा ”मैं बीजेपी को पिंटू बाबू कहती हूं. पिंटूबाबू को आखिर इतना गुस्सा क्यों आता है? ममता बनर्जी ने कहा, ”454 केंद्रीय पार्टियां बंगाल में आई हैं. लेकिन मणिपुर में जब महिलाएं नग्न होकर घूम रही थीं तो कुछ समूह चले गए. कितने केंद्रीय समूह हाथरस गए? आपका सारा गुस्सा बंगाल के लिये ही क्यों है. पहले खुद को देखें और देखें कि आपके राज्य में क्या चल रहा है.
कुछ लोग संदेशखाली को लेकर गलत सूचना फैला रहे : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य बताते हुए कहा कि कुछ लोग संदेशखालि को लेकर गलत सूचना फैला रहे हैं. भाजपा पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा नेता संदेशखाली को लेकर झूठी अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी द्वारा शासित राज्यों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को लेकर खामोश हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है.
ईडी के डर से गद्दार बीजेपी में हुए शामिल
ममता बनर्जी ने तापस रॉय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गद्दार ईडी के डर से बीजेपी में शामिल हुए हैं. सवाल ये है कि क्या उनके निशाने पर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए तापस रॉय हैं. बाद में ममता बनर्जी ने फिर कहा कि गद्दारों के लिए अच्छा नहीं होगा. ममता बनर्जी ने गुरुवार को पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा, जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है वे सभी मेरी हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय दल के प्रति शिष्टाचार दिखाया. अच्छा व्यवहार किया. मिठाइयां खिलाईं, मीठा दही देकर भेजा, बंगाली शिष्टाचार जानता है. याद रखें हमने किसी पर हाथ नहीं डाला.
रैली की थीम ‘महिला अधिकार हमारी प्रतिबद्धता’
राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व आयोजित इस रैली की थीम ‘महिला अधिकार हमारी प्रतिबद्धता’ थी. यह रैली संदेशखाली की घटनाओं के बीच आयोजित की गई. संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है.तृणमूल सुप्रीमो जब मध्य कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट से डोरिना चौराहे तक मार्च निकाल रही थीं तब उन्हें हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते देखा गया.
तृणमूल में शामिल हुए विधायक मुकुटमणि अधिकारी
लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही पश्चिम बंगाल में दल-बदल का खेला शुरू हो गया है. बुधवार को टीएमसी विधायक तापस रॉय बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके 24 घंटे के अंदर गुरुवार को महिला दिवस पर गुरुवार को टीएमसी की रैली में रानाघाट दक्षिण से बीजेपी विधायक मुकुमणि अधिकारी ने सबको चौंका दिया. मुकुटमणि अधिकारी तृणमूल में शामिल हो गये. वह जुलूस में अभिषेक बनर्जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते नजर आए. लोकसभा चुनाव से पहले मुकुट अधिकारी का टीएसमी में शामिल होना काफी अहम है, क्योंकि उनका केंद्र मतुआ बाहुल्य है.