पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerje) ने बृहस्पतिवार को आशंका जतायी कि यदि भाजपा केंद्र की सत्ता में वापस लौटी तो सरकार प्रत्येक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर दो हजार रुपये तक कर देगी. बनर्जी ने यहां झाड़ग्राम जिले में एक सरकारी कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती है, तो वे रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 1,500 रुपये या 2,000 रुपये तक कर सकते हैं. ऐसा होने पर हमें आग जलाने के लिए लकड़ी इकट्ठा करने की पुरानी प्रथा को अपनाना होगा.
शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कुछ नहीं कहा है
उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को अप्रैल के अंत तक आवास योजना के तहत मकानों का निर्माण पूरा करने की चेतावनी दी और दावा किया कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनकी सरकार मई से इनका निर्माण शुरू कर देगी. बनर्जी ने संदेशखाली इलाके में महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के मामले में आरोपी पार्टी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कुछ नहीं कहा है.
बकाया राशि पर फिर केंद्रीय सरकार पर अभिषेक ने साधा निशाना
राज्य सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप गत सोमवार से यहां के 22 जिलों में 100 दिनों रोजगार योजना के तहत मनरेगा श्रमिकों की बकाया राशि के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके साथ ही यहां की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का मनरेगा के तहत 100 दिनों रोजगार योजना की कथित बकाया राशि बंगाल को नहीं दिये जाने को लेकर भाजपा नीत केंद्रीय सरकार पर हमला जारी है. गुरुवार को सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर उक्त मामले को भाजपा नीत केंद्रीय सरकार व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आलोचना की है.
पश्चिम बंगाल से कर की राशि बखूबी ली गयी
गुरुवार को तृणमूल नेता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर कहा कि “पश्चिम बंगाल से कर की राशि बखूबी ली गयी, लेकिन इसी राज्य को वंचित किया गया. बंगाल के लोगों को उनका हक छीनने की कोशिश की जा रही है.” असल में गत मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने मंगलवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य की मौजूदा कानून-व्यवस्था समेत अलग-अलग मुद्दों को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि “बंगाल में लगभग सभी सरकारी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार की बात सामने आयी है. ‘कटमनी’ जैसे यहां की परंपरा बन गयी है. 100 दिनों रोजगार योजना में बंगाल में फर्जी जॉब कार्ड मिले. रुपये तो आम लोगों के हैं, ऐसे में उनके कर के रुपये कैसे ऐसे ही दिया जा सकता है.
Narendra Modi : दो दिवसीय दौरे पर कल बंगाल आयेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी