Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने किया सवाल, आधी रात में एनआईए को क्यों करनी पड़ी छापेमारी

Mamata Banerjee : पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर में हुए विस्फोट की घटना की जांच के दौरान एनआईए पर लोगों ने हमला कर दिया है. एनआईए के दो अधिकारियों को भी मामूली चोटें आने की खबर है.

By Shinki Singh | April 6, 2024 12:34 PM

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भूपतिनगर में एनआईए पर हुए हमले में केंद्रीय जांच एजेंसी की भूमिका पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि एनआईए की गतिविधि बीजेपी को चुनाव जिताने के लिए है. ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल के ग्रामीण इलाकों में आधी रात को किसी अजनबी को देखकर ग्रामीण क्या करते हैं? इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘एनआईए को आधी रात में छापेमारी क्यों करनी पड़ी?’ एनआईए ने क्या पुलिस से ली थी इजाजत ? आधी रात में, ग्रामीणों ने वैसा ही व्यवहार किया जैसा वे गांव में किसी अजनबी को देखकर करते हैं, ग्रामीणों ने एनआईए के लोगों को देखकर भी वैसा ही किया.

कुणाल ने लगाया आरोप, भाजपा चुनाव जीतने के लिए एनआईए का कर रही है इस्तेमाल

2022 में भूपतिनगर में बम धमाका हुआ था. तीन लोगों की मौत हो गई थी. बाद में कोर्ट के आदेश पर घटना की जांच एनआईए को सौंप दी गई. उस घटना में हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी सक्रिय हुई थी. भूपतिनगर के कुछ निवासियों को पूछताछ के लिये बुलाया गया. इस पर तृणमूल ने आपत्ति जतायी. राज्य सचिव कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने एनआईए अधिकारी से मुलाकात की और नामों की सूची सौंपी. एनआईए तृणमूल नेताओं, कार्यकर्ताओं, आयोजकों को बुलाकर चुनाव में निष्क्रिय रहने को कह रही है. कुणाल ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए एनआईए को एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

WB News : कल कूचबिहार में नरेन्द्र मोदी और ममता बनर्जी की रैली

5 जनवरी को संदेशखाली में भी ईडी पर हुआ था हमला

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में 2022 के बम विस्फोट मामले की जांच के लिए गए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के दल पर ग्रामीणों ने शनिवार को हमला कर दियाहै. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि एनआईए अधिकारियों के एक दल ने इस मामले के संबंध में बुधवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार की है. एनआईए के दो अधिकारियों को भी मामूली चोटें आने की खबर है. इससे पहले 5 जनवरी को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां के घर की तलाशी के दौरान ईडी पर तृणमूल नेता के समर्थकों ने हमला कर दिया था. केन्द्रीय सेना के जवानों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था. उस घटना के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था. इस बार एनआईए ने चुनावी राज्य बंगाल पर हमला बोलने से पहले ही हमला कर दिया.

WB News : भाजपा ने चुनाव आयोग से की ममता बनर्जी की शिकायत, जानें क्या है मामला

Next Article

Exit mobile version