Mamata Banerjee : उपचुनाव में जीत पर ममता बनर्जी ने कहा,’हम जमींदार नहीं,जनता के रखवाले’

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने मदारीहाट के लोगों को विशेष धन्यवाद दिया है, जिन्होंने पहली बार टीएमसी को अपना समर्थन दिया है.

By Shinki Singh | November 23, 2024 3:16 PM

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में 6 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मैं तहे दिल से इस मां-मिट्टी- और यहां के लोगों को सलाम करती हूं. आपका आशीर्वाद हमें भविष्य में और अधिक सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. लोग हमारी आशा हैं. हम सब आम आदमी हैं, यही हमारी पहचान है. हम जमींदार नहीं, जनता के रखवाले हैं. आपका आशीर्वाद हमारे दिलों को हमेशा छूता रहेगा.

अभिषेक बनर्जी ने मदारीहाट के लोगों को दिया विशेष धन्यवाद

तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने उपचुनाव में टीएमसी की जीत के बाद एक बयान जारी किया है.उन्होंने कहा है कि यह जीत बंगाल की जनता के विश्वास और समर्थन का परिणाम है. अभिषेक बनर्जी ने अपने बयान में विपक्षी दलों और मीडिया पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों ने बंगाल को बदनाम करने के लिए कई कहानियां बनाईं, लेकिन जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है. अभिषेक बनर्जी ने मदारीहाट के लोगों को विशेष धन्यवाद दिया है, जिन्होंने पहली बार टीएमसी को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा है कि यह जीत बंगाल की जनता की विश्वास और समर्थन का परिणाम है.

Next Article

Exit mobile version