16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mamata Banerjee : दीघा के जगन्नाथ मंदिर को लेकर ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा…

Mamata Banerjee : राज्य सरकार की पहल पर पुरी की तर्ज पर दीघा में भी जगन्नाथ मंदिर बनाया जा रहा है. इस मंदिर के उद्घाटन की घोषणा इसी साल अप्रैल में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की थी. घोषणा के बाद प्रशासनिक हलके में अफरा-तफरी मच गयी. लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर उद्घाटन कार्य रुक गया.

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि अगले साल से दीघा में भी रथयात्रा मनाई जाएगी. शुक्रवार को एक्स हैंडल पर जगन्नाथ मंदिर का एक वीडियो पोस्ट किया. वहा उन्होंने लिखा कि अगले साल से दीघा में भी रथ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा. दीघा के जगन्नाथ मंदिर का कुछ काम अभी खत्म नहीं हुआ है. यह जरूरी है कि इसे अगले साल रथ यात्रा शुरु होने से पहले पूरा किया जाए.

पुरी की तर्ज पर दीघा में भी बनाया जा रहा है जगन्नाथ मंदिर

राज्य सरकार की पहल पर पुरी की तर्ज पर दीघा में भी जगन्नाथ मंदिर बनाया जा रहा है. इस मंदिर के उद्घाटन की घोषणा इसी साल अप्रैल में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की थी. घोषणा के बाद प्रशासनिक हलके में अफरा-तफरी मच गयी. लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर उद्घाटन कार्य रुक गया. चुनाव प्रचार में उतरी मुख्यमंत्री ने कहा कि दीघा में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है. लेकिन दीघा में जगन्नाथदेव के मंदिर का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है.

West Bengal: ‘ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप’, अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर बोला ‘दीदी’ पर हमला

दीघा के मंदिर की ये है खासियत

दीघा का यह मंदिर पुरी के जगन्नाथ मंदिर जितना ऊंचा होगा. इसके अलावा मंदिर के आस-पास का डिजाइन भी कुछ-कुछ वैसा ही है. पुरी में भगवान के भोग वितरण के लिए विशिष्ट स्थान हैं. दीघा मंदिर में भी उनके लिए अलग से व्यवस्था होगी. विशिष्ट स्थानों पर भक्तों को भोग वितरित करने की योजना है. पुरी के मंदिर की तुलना में दीघा में वह व्यवस्था थोड़ी अतिरिक्त रखी गयी है. पुरी मंदिर की एक विशेष विशेषता ध्वजा है. जो हर दिन बदलता रहता है. झंडा बदलने की प्रक्रिया ने प्रशंसकों को चौंका दिया.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरी की मूर्तियों की तस्वीरें राजस्थान के कलाकारों को भेजीं थी.

West Bengal: ‘ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप’, अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर बोला ‘दीदी’ पर हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें