Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा केंद्र का बजट गरीब विरोधी,जनविरोधी और राजनीतिक रूप से है पक्षपातपूर्ण

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा , केंद्रीय बजट में बंगाल को पूरी तरह से वंचित किया गया है. इसमें गरीबों के हितों का खयाल नहीं रखा गया है. यह बजट राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण है. यह दिशाहीन है और उसमें कोई दृष्टि नहीं है. यह बस राजनीतिक मिशन को पूरा करने के लिए है.

By Shinki Singh | July 23, 2024 6:53 PM

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) ने केंद्रीय बजट को राजनीतिक रूप से ‘पक्षपातपूर्ण‘ और ‘गरीब विरोधी’ करार दिया. ममता बनर्जी ने राज्य को लाभ से वंचित करने के लिए केंद्र की आलोचना की. मुख्यमंत्री ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल ने ऐसी कौन सी गलती है कि उसे केंद्र ने ‘वंचित’ कर दिया है.उन्होंने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा, इस केंद्रीय बजट में बंगाल को पूरी तरह से वंचित किया गया है. इसमें गरीबों के हितों का खयाल नहीं रखा गया है. यह बजट राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण है. यह दिशाहीन है और उसमें कोई दृष्टि नहीं है. यह बस राजनीतिक मिशन को पूरा करने के लिए है.

बांग्ला को किसी की दया नहीं चाहिए : सीएम

बजट में रेल के संदर्भ में अमृतसर-कोलकाता कमर्शियल कॉरिडोर का जिक्र किया गया. इसके अलावा पूरे बजट में बंगाल का नाम नहीं लिया गया. बंगाल के लिए कोई आवंटन नहीं किया गया है. इस प्रस्ताव पर कटाक्ष करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, बांग्ला को किसी की दया नहीं चाहिए. लेकिन अगर उनके सम्मान को ठेस पहुंची तो बंगाल के लोग लड़ेगे और अपना हक लेकर रहेंगे.

Durga Puja 2024 : ममता बनर्जी ने दुर्गापूजा आयोजक क्लबों का अनुदान 15 हजार बढ़ाकर किया 85 हजार

भाजपा चुनाव के बाद दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कार्शियांग को भी भूल गई

इसके बाद ममता बनर्जी ने कहा, चुनाव के दौरान उन्होंने बड़ी-बड़ी बातें कहीं. चुनाव के बाद दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कार्शियांग को भुला दिया जाता है. दार्जिलिंग को इस बजट को याद रखना चाहिए़. एक सरकार केवल शेयरों को भ्रष्ट कर रही है और अध्यक्ष या मंत्रालय का पद दिए बिना साझेदारों के हाथों में पैसा रख रही है. मुझे नहीं पता कि सदस्य इसे क्यों स्वीकार कर रहे हैं. मुझे आंध्र या बिहार को पैसा देने में कोई आपत्ति नहीं है. वे हमारे ही साथी है. लेकिन एक व्यक्ति को देते समय दूसरे को वंचित नहीं किया जा सकता. बंगाल का हक छीना जा रहा है.

ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस

Next Article

Exit mobile version