हावड़ा, मनोरंजन सिंह : आगामी दस मार्च को ब्रिगेड में तृणमूल की सभा के दिन विशेष ट्रेन की व्यवस्था नहीं होने से नाराज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रेलवे और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मंगलवार को पश्चिम मिदनापुर से लौटी मुख्यमंत्री ने डोमुरजला स्टेडियम में पत्रकारों से कहा कि रेल भाजपा को बिहार और यूपी से लोगों को लाने के लिए बिना पैसे के ट्रेन की व्यवस्था करती है और तृणमूल द्वारा पैसे दिये जाने के बाद भी रद्द कर देती है.
भाजपा का चुनाव नहीं बल्कि निष्पक्ष चुनाव चाहती है तृणमूल
उन्होंने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि यहां रेल भाजपा के लोगों को लाने के लिए बिहार यहां तक की उत्तर प्रदेश से भी व्यवस्था कर देती है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस पार्टी पैसा पेड करने के बाद भी रेल डिनाई कर देती है, ताकि उत्तर बंगाल से लोग ना पहुंच सके. उत्तर बंगाल से बुक ट्रेन को रद्द कर दिया गया. मैंने मिदनापुर में देखा है लोग आंदोलन कर रहे हैं, कई वार्ड रेल के अधीन है, जहां लोगों को धमकाया जाता है, डराया जाता है कि अगर बीजेपी को वोट नहीं देते हैं तो उनके बिजली और पानी की लाइन काट दी जाती है. उन्होंने कहा कि बिजली और पानी जैसे जरूरी सुविधा किसी को बंद नहीं कर सकते हैं, यह एसेंशियल कम्युनिटी एक्ट के तहत मामला आता है, अगर ऐसा होता है तो आंदोलन भी होगा