Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने भाई स्वपन बनर्जी से आखिर क्यों तोड़े सारे रिश्ते, जानें पूरा मामला

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने अपने भाई से सारे रिश्ते तोड़ने की बात कही. सिलीगुड़ी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उनका और उनके परिवार का अब बाबून से कोई रिश्ता नहीं है.

By Shinki Singh | March 13, 2024 5:05 PM

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हावड़ा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के खिलाफ अपने छोटे भाई बाबुन के बयान के बाद कहा मैं और मेरा परिवार बाबुन बनर्जी के साथ सभी संबंध खत्म करते हैं. गौरतलब है कि ममता बनर्जी के छोटे भाई स्वपन बनर्जी उर्फ बाबुन ने पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को फिर से पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने पर नाखुशी जताई है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया, लेकिन कहा कि वह हावड़ा सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं.बाबुन बनर्जी इस समय दिल्ली में हैं.

बाबुन बनर्जी लोकसभा चुनाव लड़ने पर कर रहे हैं विचार

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हावड़ा लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के चयन से खुश नहीं हूं. प्रसून बनर्जी सही चयन नहीं हैं. कई और सक्षम उम्मीदवार थे जिनकी अनदेखी की गई.उन्होंने कहा, ‘‘प्रसून ने मेरा जो अपमान किया था, मैं कभी उसे नहीं भूल सकता. पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस से हावड़ा सीट का दूसरी बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्हें तीसरी बार भी उम्मीदवार बनाया गया है.

Mamata Banerjee : सीएए पर भड़कीं ममता बनर्जी कहा, पोर्टल पर जाकर अगर आपने किया आवेदन तो नागरिकता होगी रद्द

ममता बनर्जी ने भाई बाबून से तोड़े सारे रिश्ते

ममता बनर्जी ने भाई स्वपन बनर्जी उर्फ ​​बाबुन से रिश्ता तोड़ने की जानकारी दी है. सिलीगुड़ी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उनका और उनके परिवार का अब उनसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता है. ममता ने कहा कि हावड़ा सदर लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल उम्मीदवार हुए बिना बाबुन जो कर रहे हैं या कह रहे हैं, उससे पूरा बनर्जी परिवार नाराज है. मैं जिस दिन से पार्टी में शामिल हुई हूं, मैंने करोड़ों लोगों के साथ काम किया है. मेरे परिवार नाम की कोई चीज नहीं है. धरती माता के लोग ही मेरा परिवार हैं. ममता ने यह भी कहा, ”मैं सीधे तौर पर कह रही हूं, जो लोग बड़े होते हैं, उनका लालच भी बढ़ जाता है. मुझे नहीं लगता कि वह परिवार का सदस्य है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-13-at-16.29.42.mp4

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा, अगर सीएए हुआ लागू तो करेंगे आंदोलन

सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी के बयान पर किया कटाक्ष

भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता बनर्जी नाटक कर रही है और कुछ नहीं है. जब भी कोई परेशानी में आता है ममता बनर्जी उसका साथ छोड़ देती है. ममता बनर्जी का नया नाटक चल रहा है भाई तू अपना नहीं .

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-13-at-16.29.41.mp4

Next Article

Exit mobile version