Loading election data...

Mamata Banerjee : बेंगलुरु ब्लास्ट पर बोलीं ममता बनर्जी, बंगाल में छिपे अभियुक्तों को राज्य पुलिस ने 2 घंटे में किया गिरफ्तार

Mamata Banerjee : बेंगलुरु विस्फोट के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बोलीं ममता बनर्जी भारतीय जनता पार्टी अफवाह फैला रही है कि बंगाल सुरक्षित नहीं है.

By Shinki Singh | April 12, 2024 5:32 PM
an image

Mamata Banerjee : पपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को कूचबिहार के दिनहाटा में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य के आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित आरोपों की आलोचना की और कहा कि बेंगलुरु विस्फोट मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी राज्य पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण ही संभव हो सकी है. दरअसल, बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में पश्चिम बंगाल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उक्त मामले को लेकर राज्य में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन ने राज्य को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना दिया है.

बंगाल के खिलाफ अफवाहें फैला रही है भाजपा

इस दिन मुख्यमंत्री बनर्जी कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,‘‘सुना है कि भाजपा के एक नेता कह रहे थे कि बंगाल सुरक्षित नहीं है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दो घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन राज्यों के बारे में क्या जहां आप सत्ता में हैं ? उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और बिहार के बारे में क्या कहना है? भाजपा पश्चिम बंगाल को लेकर अफवाह फैला रही हैं. भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर और चुनावों में राजनीतिक दलों को समान अवसर नहीं देने की कोशिश में भी जुटी है.

Mamata Banerjee : बेंगलुरु ब्लास्ट पर बोलीं ममता बनर्जी, बंगाल में छिपे अभियुक्तों को राज्य पुलिस ने 2 घंटे में किया गिरफ्तार

मोदी की गारंटी’ का मतलब ‘जीरो गारंटी’

सलोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के ”इस बार 400 पार” के नारे पर कटाक्ष करते हुए मुख्मयंत्री ने तंज कसते हुए कहा 400 पार क्यों ? कहो 420 पार, तभी तो केंद्र में ‘420’ की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मोदी की गांरटी’ को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि असल में ‘मोदी की गारंटी’ का मतलब ‘जीरो गारंटी’ है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि बंगाल में पांच चाय बागान बनाये जायेंगे, दो भी नहीं बना पाये. तृणमूल सरकार ने यहां 59 चाय बागान तैयार किये हैं, क्यों कि ‘मोदी की गारंटी’ का कोई भरोसा नहीं है.

Pm Narendra Modi News: बेतिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12800 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर ममता का तंज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कूचबिहार में चुनाव प्रचार किये जाने का जिक्र करते हुए तृणमूल प्रमुख ने उनकी आलोचना करते हुए सभा में कहा कि दो दिन पहले श्री शाह बंगाल आये थे. उन्होंने बालुरघाट में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक रैली भी की. शाह ने भूपतिनगर में हुई एक घटना पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आप मुझे बतायें, क्या यह केंद्रीय गृह मंत्री के चेहरे पर फिट बैठता है? क्या मीडिया के मित्र कुछ नहीं कहते? शाह ऐसा दावा करते हैं, जैसे उन्हें 543 में से 1043 सीटें मिल गयीं. मैं उनसे और भाजपा से कहती हूं, इतनी जल्दी मत करो. खेल इतना आसान नहीं है. सबसे पहले अपना चेहरा आइने में देखो. ‘बालुरघाट’ को ”बेलूरघाट” कहने वालों को यहां पर जीत की बातें कहने से पहले बंगाल को ठीक से जानने की जरूरत है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, ‘मोदी की गारंटी’ का मतलब है सभी विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डालना

Exit mobile version