पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव में 42 सीटों पर अकेले लड़ रही तृणमूल, उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती हैं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल : बीजेपी ने राज्य की 42 में से 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की थी. रविवार को तृणमूल सभी 42 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने जा रही है.
तृणमूल नेता ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए उम्मीदवारों की सूची की आज घोषणा करेंगी. ममता ने रविवार को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल की ‘जनगर्जन सभा’ से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. कुछ दिन पहले बीजेपी ने राज्य की 42 में से 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की थी.
42 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी आज
रविवार को तृणमूल सभी 42 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने जा रही है. इससे साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी का गठबंधन पर बात नहीं बन सकी है. जिसके बाद अब टीएमसी अकेले चुनावी मैदान में उतरने जा रही है.
तृणमूल नेता कालीघाट स्थित तृणमूल कार्यालय से घोषणा करते थे उम्मीदवारों के नाम की
अब तक चुनाव की घोषणा के दिन या अगले दिन तृणमूल नेता कालीघाट स्थित तृणमूल कार्यालय से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते थे. अभूतपूर्व तरीके से ममता ब्रिगेड रैली के मंच से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने जा रही हैं. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, ब्रिगेड की ओर से बंगाल की 42 सीटों के अलावा मेघालय और असम की तुरा सीट से भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी.
42 लोकसभा सीटों पर भाजपा की हार सुनिश्चित : मंत्री फिरहाद हाकिम
मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘‘हम लंबे समय बाद ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली आयोजित कर रहे हैं. यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है. हमारी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी एक संदेश देंगी जिसे हम पश्चिम बंगाल के हर गली-नुक्कड़ तक लेकर जाएंगे और राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर भाजपा की हार सुनिश्चित करेंगे. गौरतलब है कि जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन होने के बावजूद 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की सीटों की संख्या 34 से गिरकर 22 रह गयी थी जबकि भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य में 18 सीटें हासिल की थीं.
पश्चिम बंगाल : संदेशखाली को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया पलटवार, कही ये बात