Mamata Banerjee : सीएम आवास पर आज तृणमूल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

Mamata Banerjee : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां अपने कालीघाट स्थित आवास पर तृणमूल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलायी है. सूत्रों की मानें, तो बैठक थोड़ी देर में शुरु होनेवाली है.

By Shinki Singh | November 25, 2024 12:58 PM

Mamata Banerjee : विधानसभा की छह सीटों के उपचुनाव का परिणाम आने के बाद अब तृणमूल कांग्रेस में संगठनात्मक स्तर पर बदलाव हो सकता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां अपने कालीघाट स्थित आवास पर तृणमूल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलायी है. सूत्रों की मानें, तो बैठक थोड़ी देर में शुरु होनेवाली है. इस बैठक में सांसद सुखेंदु शेखर राय को आमंत्रित नहीं किया गया है. वह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य है.

बैठक में अहम मुद्दों पर हाेगी चर्चा

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, सौगत राय, डॉ काकोली घोष दस्तीदार, कोलकाता के मेयर व मंत्री फिरहाद हकीम और अन्य वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की बात है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में अभी सदस्यों की संख्या 16 है. इसके पहले समिति में 21 सदस्य थे. सूत्रों के अनुसार, तृणमूल राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में पार्टी के संगठनात्मक बदलाव की घोषणा व संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति और विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक जैसे अन्यप्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

also Read : Mamata Banerjee : सीएम आवास पर थोड़ी देर में शुरु होगी तृणमूल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

बैठक में शामिल होंगे अनुब्रत मंडल

पशु तस्करी मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद बीरभूम के तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की मुलाकात अब तक पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से नहीं हुई है. कालीघाट में सोमवार को पार्टी की होने वाली बैठक में मंडल को भी बुलाया गया है. बैठक में मुख्यमंत्री के साथ उनकी सीधी बातचीत हो सकती है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्हें क्या निर्देश मिलता है, इस पर सभी की नजरें बनी हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version