28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र, लंबित फंड की मांग की

सीएम ममता ने पत्र लिखा, मैं आपसे ईमानदारी से अनुरोध करूंगी कि आप पश्चिम बंगाल के लिए एनएचएम फंड को तत्काल जारी करने और एनएचएम के तहत फंड जारी करने के लिए स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के लिए विशिष्ट कलर ब्रांडिंग की शर्त को हटाने के लिए हस्तक्षेप करें.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत राज्य सरकार को केंद्रीय धन जारी करने में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाल ही में राज्य सरकार को सूचित किया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अन्य शर्तों को पूरा करने के बावजूद स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के लिए कुछ कलर ब्रांडिंग दिशानिर्देशों का पालन न करने के कारण पश्चिम बंगाल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत फंड जारी करने से रोक दिया है.

फंड जारी करने पर रोक लगाने से गरीब लोगों को उनके लाभ से वंचित होना पड़ेगा? पत्र में मुख्यमंत्री ने यह भी बताया है कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल में 1,100 कार्यात्मक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र हैं, जिससे राज्य में प्रतिदिन 3,00,000 से अधिक लोग लाभान्वित होते हैं. इन इमारतों का निर्माण 2011 से राज्य की कलर ब्रांडिंग के अनुसार किया गया है.

Also Read: जून में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जायेंगी ममता बनर्जी, अपने जीवन संघर्ष व राजनैतिक उपलब्धियों पर देंगी व्याख्यान

सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से इस बात का भी अनुरोध किया कि इतनी सारी इमारतों को फिर से रंगने के माध्यम से कलर ब्रांड में बदलाव में काफी निरर्थक खर्च शामिल होगा. सीएम ममता ने पत्र लिखा, मैं आपसे ईमानदारी से अनुरोध करूंगी कि आप पश्चिम बंगाल के लिए एनएचएम फंड को तत्काल जारी करने और एनएचएम के तहत फंड जारी करने के लिए स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के लिए विशिष्ट कलर ब्रांडिंग की शर्त को हटाने के लिए हस्तक्षेप करें, ताकि गरीब लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की कमी का सामना न करना पड़े.

Also Read: WB News : शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हेयर स्ट्रीट पुलिस थाने को भेजा ईमेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें