Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा, अगर सीएए हुआ लागू तो करेंगे आंदोलन

Mamata Banerjee : रविवार को तृणमूल ने बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सीएए लॉन्च करने की संभावना पर नबन्ना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई.

By Shinki Singh | March 11, 2024 6:58 PM

Mamata Banerjee : लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू हो सकता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार शाम को अधिसूचना जारी कर सकता है. इस संभावना के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में सीएए लागू नहीं होने देंगे. लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू क्यों करना पड़ा रहा है? मुख्यमंत्री ने कहा, हम सभी नागरिक हैं.सभी धर्म एक समान है.

अगर सीएए के कारण लोगों के साथ भेदभाव होता है, तो इसका विरोध करूंगी : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर सीएए लोगों के समूहों के साथ भेदभाव करता है, तो वह इसका विरोध करेंगी.सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के लिए संवेदनशील करार देते हुए बनर्जी ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव से पहले अशांति नहीं चाहती हैं.राज्य सचिवालय में जल्दबाजी में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, बनर्जी ने कहा, ‘‘ऐसी खबरें हैं कि सीएए को अधिसूचित किया जाएगा. मैं यह स्पष्ट कर दूं कि हम लोगों के साथ भेदभाव करने वाली किसी भी चीज का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा, नियम सामने आने दीजिए, फिर हम नियमों को पढ़ने के बाद इस मुद्दे पर बात करेंगे.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल दौरा कल से, हाबरा में भी करेंगी प्रशासनिक बैठक

Next Article

Exit mobile version