14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन विभाग की सुस्ती पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज

बेकार पड़ी ट्राम लाइन को लेकर भी लगायी फटकार

बेकार पड़ी ट्राम लाइन को लेकर भी लगायी फटकार कोलकाता. नबान्न में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परिवहन विभाग के कामकाज पर नाखुशी जतायी. नाराजगी भरे स्वर में मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत ही धीमी गति से परिवहन विभाग के लोग काम करते हैं. उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को वाहन छोड़ कर साइकिल का इस्तेमाल करने या 11 नंबर गाड़ी यानी पैदल चलने का परामर्श दिया. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग को वह परिवहन दफ्तर करना पसंद करेंगी. यह दफ्तर बहुत ही धीमी गति से चल रहा है. उन्हें गंभीर होकर काम करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ट्राम लाइन का मुद्दा भी उठाया. उनका कहना था कि ट्राम हमारे लिए हेरिटेज है. धर्मतला में ट्राम चलायी जा रही है. लेकिन बहुत सारी ट्राम लाइन पड़ी हुई हैं, जहां ट्राम नहीं चलती है. इन ट्राम लाइन के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. ट्राम लाइन के कारण बाइक का चक्का स्कीड कर रहा है. हमारे यहां भी ट्राम लाइन है. लंबे समय से वहां ट्राम नहीं चल रही है. धर्मतला में ट्राम चल रही है. लेकिन मोमिनपुर मोड़ से हाजरा मोड़ तक ट्राम लाइन पड़ी हुई है. वहां कोई ट्राम नहीं चल रही है. लेकिन यहां दुर्घटना में सात से आठ लोगों की मौत हो चुकी है. हर वर्ष दो से तीन लोगों की मौत हो रही है. किसी वर्ष तो चार से पांच लोगों की भी मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि अविलंब इस समस्या का समाधान करना होगा. परिवहन विभाग अपने दायित्व का पालन नहीं कर अदालत का फैसला सुना रहा है. विभाग अदालत में ठीक तरह से अपनी बात नहीं रख रहा है. सबकुछ ऐसे ही छोड़ दिया गया है. दो दिन पहले ही दो लोग मरते-मरते बचे. हम इसे देख रहे हैं, इसलिए इस बात को वह उठा रही हैं. इस तरह और भी कई जगहों पर ट्राम लाइन बेकार पड़ी हुई हैं. ऐसा क्यों होगा. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की जान की कीमत ज्यादा है या हमारा इगो. आदमी की जान की कीमत से ज्यादा कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं हो सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें