मालदा से हार का ममता को मलाल है और रहेगा : खगेन

मालदा उत्तर के भाजपा सासंद खगेन मुर्मू ने कहा कि मालदा से हार का ममता को मलाल है और रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 2:01 AM

कोलकाता. मालदा उत्तर के भाजपा सासंद खगेन मुर्मू ने कहा कि मालदा से हार का ममता को मलाल है और रहेगा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने मालदा के लोगों को कुछ नहीं दिया. इसी जिले से सबसे अधिक प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में जाते हैं. नदी के कटाव में यहां के लोग परेशान हैं. लोगों के घर और जमीनें नदी में समाते जा रहे हैं. उन्हें बचाने के लिए राज्य सरकार क्या कर रही है. वह, यहां के लोगों के हित के लिए केंद्र सरकार से कभी भी मदद नहीं मांगती हैं, जबकि केंद्र सरकार मदद के लिए तैयार है. केंद्र, राज्य सरकार से डीपीआर मांगती है, लेकिन राज्य सरकार नहीं देती. जिले के लोग राज्य सरकार की मानसिकता को अच्छी तरह समझते हैं, इसलिए ममता बनर्जी का यहां के लोगों से उम्मीद करना बेमानी है. वहीं, मालदा दक्षिण के कांग्रेस सांसद ईशा खान ने कहा कि मालदा के लोग राजनीतिक रूप से जागरूक हैं.

उनको यह पता है कि विभिन्न योजनाओं का करोड़ों रुपया तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने लूटा है और लूट रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version