अनशन पर बैठी ममता बाला की बेटी की तबीयत बिगड़ी

उत्तर 24 परगना के बनगांव के ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी में विगत 13 मई से राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर की बेटी मधुपर्णा ठाकुर अनशन पर बैठी थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 1:30 AM

बनगांव. उत्तर 24 परगना के बनगांव के ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी में विगत 13 मई से राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर की बेटी मधुपर्णा ठाकुर अनशन पर बैठी थीं. शनिवार को वह अचानक बीमार हो गयीं. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह वह बड़ो मा ( मतुआ समुदाय की वीणापानि देवी) के घर का ताला खुलवाने की मांग कर अनशन कर रही थीं. ममता बाला ठाकुर का आरोप है कि गत सात अप्रैल को शांतनु ठाकुर और उनके लोगों ने उनके और बड़ो मां के घर का तोड़ दूसरा ताला लगा दिया. इस कारण उनकी बेटी उस घर में प्रवेश नहीं कर पा रही है. इधर, बनगांव से भाजपा प्रत्याशी शांतनु ठाकुर ने हरिगुरु चंद विश्वविद्यालय में हाल ही में हुए भर्ती घोटाले पर पर्दा डालने के लिए नाटक करने का आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version