Loading election data...

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी से मुलाकात को लेकर कह दी बड़ी बात..

Mamata Banerjee : बंगाल के बकाया को लेकर वह प्रधानमंत्री से अलग से मिलने के बारे में अनिश्चित हैं. लोकसभा चुनाव के बाद ममता की यह पहली दिल्ली यात्रा होगी.

By Shinki Singh | July 24, 2024 12:21 PM

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि वह नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए 25 जुलाई को दिल्ली जायेंगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पहुंचने से पहले वह नीति आयोग के साथ केंद्र सरकार पर बंगाल की बकाया राशि का विवरण साझा करेंगी. ममता बनर्जी ने दावा किया कि बंगाल का विभिन्न योजनाओं में केंद्र पर 1.71 लाख करोड़ रुपये से अधिक बकाया है. नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक 27 जुलाई को होनी है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

यात्रा के दौरान सभी से मिलना जरूरी नहीं : सीएम

ममता बनर्जी ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि नीति आयोग ने बैठक से पहले हमें लिखित भाषण भेजने को कहा था, लेकिन मैं बिना तैयारी के भाषण देने की आदी हूं. इसलिए, मैं उन्हें विवरण भेज रही हूं. ममता ने कहा कि दिल्ली यात्रा के दौरान वह तृणमूल कांग्रेस के सांसदों से मिलेंगी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी मिलेंगी, इस पर उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सभी से मिलना जरूरी नहीं है.

बजट में बंगाल को वंचित रखा गया – ममता बनर्जी

नीति आयोग की बैठक से पहले ममता से लिखित भाषण साझा करने को कहा गया

उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल के बकाया को लेकर वह प्रधानमंत्री से अलग से मिलने के बारे में अनिश्चित हैं. लोकसभा चुनाव के बाद ममता की यह पहली दिल्ली यात्रा होगी. राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि सीएम केंद्र सरकार के समक्ष मनरेगा और पीएम आवास योजना सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं के लिए लंबित केंद्रीय बकाया का मुद्दा उठायेंगी.राज्य के वित्त विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस बार एनडीए सरकार के पास पर्याप्त बहुमत नहीं होने के कारण मांगों पर विचार किया जा सकता है. 27 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नीति आयोग की बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार के विकसित भारत 2047 के रोडमैप का विजन डाॅक्यूमेंट पेश करेंगी. बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शामिल होने का अनुरोध किया गया है.

Mamata Banerjee : नीति आयोग की बैठक से पहले पीएम मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी

Next Article

Exit mobile version