18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mamta Banerjee: आप बंगाल,बिहार,ओडिशा पर कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाते रहेंगे? बांग्लादेशी नेताओं के बयान पर भड़कीं ममता बनर्जी

Mamta Banerjee: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी नेताओं के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि आप बिहार, बंगाल और ओडिशा पर कब्जा करने आएंगे और हम लॉलीपॉप खाते रहेंगे.

Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ बांग्लादेशी नेताओं के भड़काऊ बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी हैं. ममता ने कहा कि आप कब्जा करने आएंगे और हम लॉलीपॉप खाते रहेंगे. बता दें, हाल में ही बांग्लादेश के कुछ नेताओं की ओर से बयान आया था कि बंगाल, बिहार और ओडिशा पर बांग्लादेश कब्जा कर सकता है. ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी नेताओं के बयानों को खारिज करते हुए इसे बेतुका करार दिया है.

भड़काऊ बयान पर कड़ी आपत्ति

मुख्यमंत्री राज्य विधानसभा में बांग्लादेश के पूर्व सैनिकों और नेताओं के बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करने वाले भड़काऊ बयान पर कड़ी आपत्ति भी जतायी. बनर्जी ने कहा कि जब बाहरी शक्तियां भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेंगी तो ‘क्या हम बैठकर लॉलीपॉप खाते रहेंगे. मुख्यमंत्री ने लोगों से शांत रहने और बांग्लादेश में दिये गये बयानों से आक्रोशित न होने का आग्रह किया और कहा कि पश्चिम बंगाल हमेशा मामले में केंद्र के फैसले के साथ खड़ा रहेगा.

कब्जे वाला बयान बेतुका- ममता बनर्जी

गौरतलब है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने हाल ही में ढाका में एक जनसभा में कहा कि बंगाल, बिहार और ओडिशा पर देश का वैध दावा है. उन्होंने कोलकाता पर भी कब्जा करने की बात कही थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में यहां तक कि इमामों ने भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर टिप्पणियों और हमलों की निंदा की है. हिंदुओं, मुसलमानों और सभी अन्य समुदायों की रगों में एक ही खून बहता है. हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पश्चिम बंगाल में स्थिति को खराब करने वाला कुछ भी न हो.

लोगों से संयम बनाए रखने की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा पश्चिम बंगाल देश का पहला राज्य है जहां जाति, पंथ या समुदाय से ऊपर उठकर लोगों ने बांग्लादेश की स्थिति के खिलाफ सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया. बनर्जी ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों सहित सभी से ऐसा कुछ भी न करने को कहा जिससे स्थिति और बिगड़े. साथ ही उन्होंने मीडिया से भी पड़ोसी देश की स्थिति पर टिप्पणी करते समय जिम्मेदारी से काम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल कोई उत्तर प्रदेश नहीं है कि हम आपके प्रसारण पर प्रतिबंध लगा देंगे. लेकिन,पश्चिम बंगाल और उसके लोगों के हित में जिम्मेदारी से काम करें. अगर यहां कोई समस्या पैदा होती है, तो क्या इसका असर आप पर नहीं पड़ेगा ? इसी तरह, अगर बांग्लादेश में स्थिति खराब होती है, तो इसका असर वहां हमारे रिश्तेदारों और दोस्तों पर पड़ेगा. इसलिए कृपया स्थिति पर टिप्पणी करते समय संयम बनाये रखें.

केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी TMC- ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार और पार्टी तृणमूल कांग्रेस विदेश मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी और बिना बताए कुछ नहीं बोलेगी. उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच सचिव स्तर की बातचीत हुई है. हमें नतीजे का इंतजार करना चाहिए. हम जिम्मेदार नागरिक हैं. हमारा देश एकजुट है. सीएम बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार की कुछ नीतियां हैं. बांग्लादेश की स्थिति पर कदम उठाना उनके अधिकार क्षेत्र में है. बांग्लादेश के पीड़ित और शोषित कई लोग बंगाल में प्रवेश करना चाह रहे हैं.लेकिन उन्हें प्रवेश की अनुमति मिलेगी या नहीं यह केंद्र का मामला है. लेकिन जिनके पास थोड़ा बहुत पैसा है, वे हवाई जहाज से भारत तो आ ही रहे हैं न. लेकिन जिनके पास कुछ नहीं है वे नहीं आ पा रहे है. उन्होंने कहा बांग्लादेश की राजनीति के बारे में कहने को कुछ नहीं है. पर भारत की संप्रभुता की रक्षा की जाएगी.

Also Read: Dausa Borewell Rescue: 5 साल के मासूम को बचाने की जद्दोजहद जारी, 27 घंटे बीते, बड़ी चुनौती बन रही बोरवेल की गहराई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें