भाजपा के कौरवों से डट कर लड़ रहीं ममता : कीर्ति
आम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के हैवीवेट नेता व स्टार प्रचारक जिले में आने लगे हैं.
दुर्गापुर में बर्दवान-दुर्गापुर सीट के तृणमूल प्रत्याशी ने किया जन-संपर्क दुर्गापुर. आम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के हैवीवेट नेता व स्टार प्रचारक जिले में आने लगे हैं. दुर्गापुर में भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों का भी रोड शो होनेवाला है. हैवीवेट नेताओं के आने से जनता में पड़नेवाले प्रभाव को लेकर पूछने पर बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद ने कहा कि भगवा पार्टी के कौरवों की सेना से तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी जम कर मुकाबला कर रही हैं. हमलोग उनके सिपाही हैं. उनके मुताबिक दुर्गापुर में चाहे जेपी नड्डा, अमित शाह या प्रधानमंत्री ही क्यो ना आ जायें, यहां की जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उसने तृणमूल को जिताने का मन बना रखा है. कीर्ति के मुताबिक दीदी को केंद्र से बंगाल के अधिकार का हिस्सा चाहिए. ना कि भीख. बंगाल में मनरेगा के काम और आवास योजना के मद में करोड़ों रुपये केंद्र ने अटका रखे हैं. रुपये मांगने पर तरह-तरह से क्षुद्र राजनीति की जा रही है और बंगाल का हक मारा जा रहा है. बंगाल के गरीबों व जरूरतमंदों की मेहनत की कमाई केंद्र ने अटका रखी है. कीर्ति आजाद के मुताबिक केंद्र सरकार, पश्चिम बंगाल के विकास के लिए एक भी योजना नहीं लायी. ऐसे में बंगाल की जनता भाजपा को क्यों वोट देगी. भगवा पार्टी के नेता कौरवों की तरह जनता से छल-कपट कर रहे हैं, झूठ बोल कर भरमा रहे हैं. इन सबसे डट कर ममत बनर्जी मुकाबला कर रही हैं. कीर्ति ने कहा कि दीदी महिषासुरमर्दिनी के समान हैं, जो भाजपा को देश से हटाने में मुख्य भूमिका निभायेंगी. कौरवों के सेना पहले भी 200 पार करने के चक्कर में बंगाल आयी थी, पर क्या हुआ. 100 भी पार नहीं कर पायी. इस बार सुना है प्रचार में जेपी नड्डा, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ ,नरेंद्र मोदी आयेंगे. यहां जो भी आ जाये, पर जनता के दिलों में बसी ममता बनर्जी को कोई निकाल नहीं सकता. बंगाल के विरोधी यहां आकर कुछ नहीं कर पायेंगे. कीर्ति आजाद अपने जन-संपर्क अभियान के दौरान बंगाल सृष्टि कंप्लेक्स के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिले. मौके पर एसबीएसटीसी के अध्यक्ष सुभाष मंडल, बंगाल सृष्टि ग्रुप के जीएम अनिल झा, निगम के ठेकेदार अजय झा, आनंद झा सहित कई समाज सेवी में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है